वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन का बच्चों को निशुल्क जूते-चप्पल वितरण कैम्प आयोजित
वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन का बच्चों को निशुल्क जूते-चप्पल वितरण कैम्प आयोजित
जयपुर/उदयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान डब्ल्यूपीएसएफ की ओर से बच्चो को जूते-चप्पल तथा खानपान सामग्र वितरित की गई।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी, सदस्य डॉ.ममता दाधीच के निर्देशानुसार, उदयपुर संभाग प्रभारी श्री मती मंजूलता शर्मा व्यास की अनुशंसा से एवं श्री मती रेखा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक सरिता पंत कन्या शिक्षा सहायता के नेत्तृत्व में श्री मती विमला राजपूत सक्रिय सदस्य, श्री मती दीपमाला सुथार सक्रिय सदस्य, भावना शर्मा एवं समाज सेवी लिंबा राम कलाल के सौजन्य से 19 अप्रैल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम उपला वास कुंडल उदयपुर में लिंबा राम कलाल भामाशाह एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 150 बच्चों को जूते चप्पल, खान पान सामग्री वितरित की गई ।
जो प्रदेश अध्यक्ष रेखा शर्मा, संयोजक सरिता पंत उदयपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ । इस मौके पर डब्ल्यूपीएसएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल अतिथियो को सम्मानित भी किया गया।
Comments