डॉ. अनुपमा सोनी महिला सशक्तिकरण व जनकल्याण कार्यों के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित

 डॉ. अनुपमा सोनी महिला सशक्तिकरण व जनकल्याण कार्यों के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित 



राज्य स्तरीय समारोह में डॉ. अनुपमा सोनी और कुलदीप पवार को मिला समाज सेवा सम्मान,

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्मानित


जयपुर । राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को नमन करते हुए समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस विशेष अवसर पर जयपुर की प्रख्यात समाजसेवी डॉ. अनुपमा सोनी को उनके द्वारा किए जा रहे अद्वितीय जनकल्याण और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए 51,000 रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. सोनी लम्बे समय से सामाजिक न्याय, महिला अधिकार और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने कई जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने और सामाजिक असमानता को मिटाने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं।

इसी क्रम में पाली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पवार को भी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु 1,00,000 रुपये की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उनके कार्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक बदलाव की नई दिशा प्रदान की है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

कार्यक्रम में समाजसेवा, प्रशासन और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों, विभागीय अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह ने यह स्पष्ट किया कि समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पण और निष्कलंक निष्ठा के साथ कार्य करने वालों को राज्य सरकार द्वारा उचित मंच पर सम्मानित किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री