डॉ. ए. पी.सिंह, सीनियर सुप्रीम कोर्ट का जयपुर आगमन पर भव्य स्वागत
डॉ. ए. पी.सिंह, सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट का जयपुर आगमन पर भव्य स्वागत
जयपुर । गुलाबी नगर में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट डॉ.ए. पी. सिंह के स्वागत अभिन्नदन में वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार के राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार ने दुपट्टा माला, केसरिया साफा पहना कर (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान) मोमेंटो सप्रेम भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया।
डॉ. ए पी सिंह ने डब्ल्यूपीएसएफ के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सराहनीय गौरवशाली उल्लेखनीय बताया एवं कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान कार्य को समाज हित में मानवता सरोकार की प्रथम पंक्ति में माना, एवं डब्ल्यूपीएसएफ परिवार को बधाई दी। डॉ ए पी सिंह सदैव सामाजिक सरोकार मानवता हित में उपस्थिति दर्ज करवाने में अग्रणी कदम रखते हैं!स्वागत अभिन्नदन के अवसर पर एच एन सिंह, मोती सिंह नाथावत, हेमराज मीणा, एडवोकेट कुणाल, डॉ. रामजी चंद्रवाल अध्यक्ष सामर्थ्य संस्था झालावाड़ उपस्थित रहे।
Comments