नव संवत्सर के शुभारंभ पर डीडी राजस्थान का नवाचार

नव संवत्सर के शुभारंभ पर डीडी राजस्थान का नवाचार 



दूरदर्शन राजस्थान पर श्री गोविंद देव जी की मंगला आरती एवं प्रभु श्री राम की आरती का सीधा प्रसारण 30 मार्च से


जयपुर, 29 मार्च। नव संवत्सर एवं नए हिंदू वर्ष के शुभारंभ के पावन अवसर पर डीडी राजस्थान श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभव लेकर आ रहा है। 

30 मार्च  से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से श्री गोविंद देव जी की मंगला आरती (जयपुर) तथा प्रातः 6:00 से 6:30 बजे तक अयोध्या से प्रभु श्री राम की आरती का सीधा प्रसारण डीडी राजस्थान पर किया जाएगा। इस शुभ प्रसारण से भक्तों को अपने आराध्य देव के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का अद्वितीय अवसर मिलेगा।


दूरदर्शन जयपुर की कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय ने बताया कि यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करेगी, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को भी उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । दूरदर्शन राजस्थान अपने दर्शकों को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है।

दूरदर्शन राजस्थान से जुड़े रहें और इस दिव्य आध्यात्मिक यात्रा का लाभ उठाएं। दूरदर्शन राजस्थान से जुड़े रहने के लिए, दर्शक अपने मोबाइल पर ‘Waves App’ डाउनलोड कर आसानी से सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा