पुलिस ने किया महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
पुलिस ने किया महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
मदार के श्मशान में मिली थी महिला की अर्धजली लाश, दिल्ली की रहने वाली महिला के उदयपुर के युवक से थे अवैध संबंध
मृतका के तरह-तरह की मांग करने से परेशान होकर गला दबा हत्या कर शव जलाया था, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर एसपी योगेश गोयल
जयपुर 16 फरवरी। उदयपुर जिले में थाना बडगांव क्षेत्र के मदार गांव में रात के समय महिला का शव जलाने के ब्लाइंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी युवक विनोद कुमार टांक पुत्र शांति लाल उम्र 35 साल निवासी बडी थाना बडगांव जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ में महिला के साथ अवैध सम्बन्ध में रह उसके बार-बार की मांगों से तंग आकर गला दबाकर हत्या करना और मदार गांव के श्मशान में लाश जलाना स्वीकार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 फरवरी की रात मदार गांव के निवासियों द्वारा एक अज्ञात महिला की लाश रात के समय श्मशान में जलने की सूचना चौकी मदार पर दी। सूचना पर एसएचओ पूरन सिंह राजपुरोहित तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मदार नदी के पास श्मशान में अज्ञात महिला की लाश जल रही थी। गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने, रात का समय व लाश को बिना लकड़ियों के जलाने से मामला संदिग्ध था।
महिला के रहस्यमय तरीके से शव जलाने की सूचना मिलते ही एसपी गोयल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल मोबाईल टीम को मौके पर बुला घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। अज्ञात महिला पहचान नहीं होने के कारण लाश महाराणा भुपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखी गई।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए महिला की शिनाख्त तथा ब्लाइंड मर्डर का शीघ्र खुलासा करने के लिये एसपी गोयल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के सुपरविजन एवं सीओ कैलाश चन्द्र व एसएचओ पूरण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, करीब 100 से अधिक मोबाईल नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण एवं घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई।
लाश के साथ मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सोशल मीडिया, प्रेस तथा मुखबीर तंत्र के सहयोग से मृतका की शिनाख्त श्रीमती आरती कुमारी पुत्री जितेन्द्र सिंह निवासी बदरपुर जैतपुर, साउथ दिल्ली हाल ग्रेटर कैलाश बडी के रूप में की गई।
घटना का खुलासा
मामले में कानिस्टेबल रिंकेश जाखड द्वारा घटनास्थल के पास दिखे संदिग्ध वाहन क्रेटा कार के बारे में पता कर पूरी जानकारी दी गई, कानिस्टेबल विरेन्द्र सिंह द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिसके आधार पर एसएचओ पूरण सिंह मय टीम द्वारा आरोपी विनोद कुमार टांक को उसकी क्रेटा गाड़ी सहित डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया जिससे घटना के बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
तरीका वारदात
मृतका आरती कुमारी ऊर्फ परविन अभियुक्त विनोद टांक से अवैध रिश्ते में रह कर लगातार तरह-तरह की मांग कर रही थी। मानसिक परेशान होकर आरोपी मृतका के किराये के मकान ग्रेटर कैलाश बडी पर पहुंचा और गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद सबूतों को नष्ट करने के इरादे से अपनी क्रेटा कार में लाश को डाल कर मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान ले गया। रात का समय व सुनसान जगह देख कर लाश पर मृतका के कपड़ो व अन्य सामान रख पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर भाग गया।
घटना के खुलासे में कांस्टेबल रिकेश जाखड की विशेष भूमिका रही जिसने घटनास्थल के पास संदिग्ध वाहन के बारे में पता लगाया। कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह ने संदिग्ध वाहन के आधार पर अभियुक्त व मृतका की जानकारी हासिल की वहीं कांस्टेबल सुरेंद्र जाखड़ व सवाई सिंह द्वारा घटनास्थल के आसपास घटना के समय से लेकर खुलासा तक लगातार संदिग्ध वाहन की तलाश व व्यक्तियों से पूछताछ की।
Comments