समायोजित शिक्षाकर्मी संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न

समायोजित शिक्षाकर्मी संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन संपन्न


जयपुर । राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ एवं वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन देराश्री शिक्षक सदन राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में शनिवार को संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ । अतिथियों का स्वागत उद्बोधन डाक्टर प्रभा पारीक ने करते हुए प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था को मातृभाषा से जोडकर प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने बताया की समायोजित कार्मिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन ने लगातार प्रयास किया है और करता रहेगा । 


प्रदेश महामंत्री  शिव शंकर नागदा ने राजस्थान की नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला । प्रदेश संरक्षक  गोपाल छंगाणी ने बताया की समायोजित शिक्षा कर्मी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने कार्यों को कर रहे हैं और इनको भी राज्य सेवा के कर्मचारियों के समान समस्त सुविधाएं मिलनी चाहिए दोयम नीति को सरकार द्वारा समाप्त कर पुरानी सेवा को जोड़ते हुए 1996 अधिनियम के तहत पुरानी पेंशन अनुदानित संस्थानों में प्रथम नियुक्ति तिथि से दिया जाना चाहिए। इसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हमारे पक्ष में फैसला दिया था । सरकार को इसे लागू करके कार्मिकों के वृद्धावस्था के सम्मान को बढ़ाना चाहिए । कोषाध्यक्ष  अजय पवार ने वर्ष भर के वित्तीय लेखा-जोखा का सबके सामने हिसाब प्रस्तुत किया तथा संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ एम सी मालू ने अपने हकों की लड़ाई के लिए न्याय और वैधानिक पक्ष पर अपना प्रकाश डाला । 


कार्यक्रम के सचिव ईश्वर सिंह शेखावत ने सरकार की नवीन शिक्षा नीति के बारे में बताया साथ ही पूर्व सरकार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजस्थान में खोले गए वह ग्रामीण परिवेश के गरीब बच्चों के उत्थान के लिए जीवन दायिनी है इनको सरकार को बंद नहीं करना चाहिए तथा समस्त सुविधाएं देकर के अच्छे स्तर के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि गरीब तबके के बच्चे पढ़ कर अपने जीवन कौशल को बढ़ाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके । कार्यक्रम का संचालन  नवीन कुमार शर्मा ने किया और बताया कि सरकार अनुदानित शिक्षण संस्थानों से राजकीय सेवा में समायोजित कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने के लिए कदम उठा रही है संगठन के पदाधिकारियों में प्रदेश सभापति भवानी सिंह शेखावत , प्रदेश संरक्षक फेरू सिंह, श्रीमती प्रेम साहू , प्रदेश सचिव आनन्द प्रकाश कल्ला, देशराज मान, कालेज के विभिन्न समायोजित शिक्षाविद, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे इनका आभार ईश्वर सिंह शेखावत ने व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा