नाहटा हुए "मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान" से सम्मानित
नाहटा हुए "मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान" से सम्मानित
जोधपुर । राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को जोधपुर में आयोजित किए गए एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। देशभर के अलग - अलग राज्यों से आए अलग-अलग तरह की 100 प्रतिभाओं का इसमें सम्मान किया गया है । जिसमें ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को भी विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन बनाकर एक नए तरीके का वैज्ञानिक आविष्कार करने पर "मां अन्नपूर्णा सेवा सम्मान" से सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह कमल वेद ने जोधपुर की गैलेक्सी क्वीन इंडिया सिद्धि जोहरी ने एवं डॉ कृति भारती ने एवं प्रधान संपादक मुकेश नाहर ने एवं सह संपादक सुरेंद्र मुणोत ने एवं एंकर अरुण सिंह चौहान ने नाहटा को यह सम्मान देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है । ज्ञात रहे की ज्योतिष के क्षेत्र में पूरे देशभर से अकेले दिलीप नाहटा को ही इस सम्मान के लिए चुना गया है।
नाहटा ने यह सम्मान अपने इष्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के श्री चरणों में एवं नीमाज गांव स्थित उनके पावन धाम - समाधि स्थल पर समर्पित किया है । आचार्य 1008 श्री राम लाल जी महाराज साहब के चरणों में एवं श्री साधुमार्गी जैन संघ ब्यावर के चरणों में एवं रत्न संघ के चरणों में एवं संपूर्ण ब्यावर जिले की जनता के चरणों में समर्पित किया है ।
Comments