काइट फेस्टीवल एवं लोहड़ी महोत्सव का आयोजन

     काइट फेस्टीवल एवं लोहड़ी महोत्सव का आयोजन


जयपुर में पतंगबाजी और लोहड़ी महोत्सव का धमाल 



जयपुर । श्रेष्ठा फाउंडेशन की ओर से रविवार को जवाहर नगर में पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव का आयोजन हुआ। पंजाबी कुड़ी थीम पर आधारित इस कार्यक्रम ने शहरवासियों को परंपराओं और मस्ती का अनूठा संगम प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाबी ढोल की थाप और उड़ चली रे पतंग मेरी जैसे लोकप्रिय गानों के साथ हुई जिसने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया।


महिलाएं पंजाबी स्टाइल की पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर पहुंचीं जबकि अन्य प्रतिभागियों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए गजकए रेवड़ी मूंगफली और गर्मा गर्म पकोड़ी का स्वाद चखा। महोत्सव में बेस्ट डेकोरेटिव काइट कॉम्पिटिशन और कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रीति कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय परंपराओं और कला संस्कृति से जोड़ना है। सर्दियों के इस विशेष महोत्सव ने न केवल मस्ती का माहौल प्रदान किया बल्कि लोहड़ी के त्योहार की खूबसूरती को भी शानदार तरीके से दर्शाया। श्रेष्ठा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजन की सार्थकता एवं आज के परिवेश में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रारंभ में सभी माननीय अतिथियों का स्वागत श्रेष्ठा फाउंडेशन के चेयरमैन पवन कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया और सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी रवि नय्यर एवं पार्षद नीरज अग्रवाल मौजूद रहे।


लोहड़ी पर साकार हुई लोक संस्कृति दिन भर पतंगबाजी और गानों के साथ मस्ती के बाद शाम को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआए जिसमें कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठा फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रीति कुलश्रेष्ठ ने विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। इस आयोजन ने जयपुरवासियों को सर्दियों की ठंड में परंपरा और उत्सव की गर्माहट का अनूठा अनुभव दिया।

 सभी फोटोज: दिनेश कुमार सैनी( डी के )

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा