धूप छांव फाउंडेशन ने आयोजित किया पौष बड़ा महोत्सव
धूप छांव फाउंडेशन ने आयोजित किया पौष बड़ा महोत्सव
जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन,जयपुर निरंतर निस्वार्थ सेवा की ओर अग्रसर है। सेवा कार्यों की श्रृंखला में फाउंडेशन ने 4 जनवरी शनिवार को मजदूर वर्ग के लिए वैशाली नगर स्थित नर्सरी सर्किल पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया। पौष बड़ा प्रसादी में मेहनतकश लोगों के लिए सब्जी, पूरी, दाल के पकोड़े व मीठा दलिया रखा गया। भोजन प्रसादी 175 जरूरतमंद लोगों ने प्राप्त की।
भोजन का मेनू अबकी बार पौष मास को देखते हुए रखा गया । पौष बड़ा प्रसादी प्राप्त कर मजदूर अत्यंत प्रसन्न हुए । फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती मीरा अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से पिछले कुछ महीने से यह भोजन सेवा शुरू की गई है तथा यह चतुर्थ भोजन प्रसादी सेवा है। भोजन प्रसादी हमेशा 125 से 150 लोगों के लिए बनवाई जाती है, यह भोजन सेवा मजदूर वर्ग, आश्रमों में रह रहे बुजुर्ग, बच्चों व अन्य जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई है।
इसमें हमारी टीम का तो आपसी सहयोग रहता ही है साथ ही यह सेवा कार्य भामाशाहों के सहयोग से भी संपन्न होते हैं, जिसके लिए धूप छांव फाउंडेशन हमारे सभी दानदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन करता है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी को इतना सामर्थ्य प्रदान करे कि इन निस्वार्थ सेवाओं के लिए फाउंडेशन को सबका सहयोग प्राप्त होता रहे।
जिससे फाउंडेशन के अन्य सेवा कार्यों महिलाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर, लोगों को आत्मनिर्भर बनाना, सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए खेल - कूद, ज्ञानवर्धक गतिविधियां करवाना व आवश्यक पाठन सामग्री उपलब्ध करवाना, इत्यादि सेवाओं के साथ यह भोजन प्रसादी की सेवा भी निरंतर चलती रहे।
कार्यक्रम स्थल पर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मीरा अग्रवाल, विजय गुप्ता, गंगा लहरी, संजय गर्ग, सत्यभामा गुप्ता, सोनल गुप्ता, भूमिका अग्रवाल, देव अग्रवाल व इशिता अग्रवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
Comments