सहकारी बैंको के प्रतिभागियों का खेल महाकुम्भ सम्पन्न

सहकारी बैंको के प्रतिभागियों का खेल महाकुम्भ सम्पन्न


जयपुर। स्पैक्ट्रम एवं अपेक्स बैंक खेलकूद सांस्कृतिक समिति द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में  27 से 29 दिसंबर  तक त्रिदिवसीय खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया।


उक्त आयोजन में राज्य के 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं शीर्ष सहकारी बैंक की टीमो ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई यथा 100 मीटर दौड़, 4 * 100 मीटर रिले दौड, लम्बी कूद, ऊँची कूद, जेवेलियन थ्रो, शॉटपुट, बैडमिटंन, वॉलीबॉल, कैरम एवं टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।



 26 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो जाने के कारण उक्त खेलकूद कार्यक्रम बड़ी सादगी से मनाया गया, और समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों को

निरस्त कर दिया गया।  27 दिसम्बर को राजस्थान की मशहूर रेसवाकर श्रीमति सपना पूनिया द्वारा खेल कार्यक्रम को शुरू करते हुए खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने की शपथ

दिलाई गई।


खेलों का आयोजन बहुत ही शानदार रहा जिसमें महिला प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। सभी टीम स्पर्धाएं  28 दिसम्बर को आयोजित की गई जिनके फाइनल  29 दिसम्बर को हुए जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, केरम में शीर्ष सहकारी बैंक की टीम द्वारा विजय प्राप्त की गई एवं वॉलीबॉल मे जयपुर जोन की टीम विजयी हुई ।


खेल प्रतियोगिताओ के बाद शीर्ष सहकारी बैंक के महाप्रबंधक  संदीप खण्डेलवाल,महाप्रबंधक  पी.के. नाग आयोजन सचिव  जी.एस. राणावत, आयोजन सहसचिव डॉ०शिवचरण सिंह गुर्जर एवं स्पैक्ट्रम आजीवन सदस्यो द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया । उक्त त्रिदिवसीय कार्यक्रम में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के लिये श्रीमति मीनू पूनिया, जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक को "प्लेयर ऑफ द मीट" घोषित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा