वृद्धजनो को आशादीप संस्थान ने कराये मन्दिरों के दर्शन

वृद्धजनो को आशादीप संस्थान ने कराये मन्दिरों के दर्शन 


जयपुर । आशादीप संस्थान द्वारा संचालित आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम प्लॉट नंबर 59  सेकंड एस.एम.एस कॉलोनी,ब्लॉक बी शिप्रा पथ ,मानसरोवर जयपुर आवासीय 40 वृद्ध जनों को जयपुर में गणेश मंदिर मोती डूंगरी, बिरला मंदिर, गोविंद देव जी, खोले के हनुमान जी मंदिर के दर्शन कराए गए। एक दिवसीय भ्रमण में उपस्थित सभी वृद्जनो ने भरपूर इंजॉय किया।


 आशादीप संस्थान द्वारा संचालित आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम आश्रम पिछले 10 वर्षों से संचालित है। जिसमें ऐसे वृद्धजनों को रखा जाता है जो कि असहाय, निराश्रित,  बेसहारा, बेघर, तथा आत्मसम्मान से वंचित, परिवार से प्रताड़ित है।  


ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे नहीं है जो किसी बीमारी किसी दुर्घटना में चले गए उनके लिए कोई सहारा नहीं है ऐसे लोगों के लिए आत्मनिर्भर वृद्ध आश्रम ही एकमात्र सहारा है। ऐसे लोगों की  पिछले 10 वर्षों से हरदेव शर्मा सेवा कर रहे हैं।


बिना किसी सरकारी अनुदान के आश्रम के अंतर्गत भोजन, आवास, मेडिकल, काउंसलिंग, मनोरंजन की सुविधा, धार्मिक स्थलों का भ्रमण, पुस्तकालय, आदि अन्य सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है आश्रम का संचालन स्वयं के संसाधन,जन सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा