वाहन चालक संवर्ग का संभाग स्तरीय अधिवेशन संपन्न
वाहन चालक संवर्ग का संभाग स्तरीय अधिवेशन संपन्न
चालकों ने पदोन्नति के साथ रखी कई महत्वपूर्ण मांगे
उदयपुर, 8 दिसंबर। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकि कर्मचारी संघ द्वारा वाहन चालक संवर्ग का संभाग स्तरीय अधिवेशन का आयोजन रविवार को चेतक सर्कल उदयपुर स्थित सूचना केंद्र में हुआ। अधिवेशन में उदयपुर संभाग के अलावा जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा के सभी विभागों के वाहन चालक उपस्थित हुए।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री व श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष व इंटक प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकि कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, उदयपुर संभाग अध्यक्ष अजीत सिंह मेड़तिया, संभाग प्रभारी बंशीलाल प्रजापत एवं प्रदेश महामंत्री वन विभाग विष्णु दत्त शर्मा ने सम्मिलित वाहन चालक साथियों को संबोधित किया।
जगदीश राज श्रीमाली ने वाहन चालक संगठन की समस्त मांगों को सरकार तक पहुंचाते हुए उन्हें पूरी करवाने का आश्वासन दिया। वाहन चालकों की मुख्य मांगों पर प्रकाश डालकर प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने महापड़ाव के लिए रणनीति बनाने का आव्हान किया। प्रदेश के अन्य संभागों व जिलों से आए हुए पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए संगठन को एकजुट रहकर मांगे पूरी करवाने का दम भरा। वाहन चालकों की मांगों में पदोन्नति, ड्यूटी समय, वाहनों का बीमा, विधिक सहायता दिलाने के साथ ही, संविदा प्रथा व निजीकरण को बंद करना मुख्य रूप से था। मंच संचालन राजकुमार यादव ने किया। कविता -कव्वालियों से प्रभावित होकर पूर्व राज्य मंत्री ने यादव का साफा-माला पहनाकर स्वागत किया।
Comments