सीरिया एवं बांग्लादेश में तख्तापलट होने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित
सीरिया एवं बांग्लादेश में तख्तापलट होने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित
नाहटा द्वारा इस भविष्यवाणी को लिखने के बाद तख्तापलट होने के संदर्भ में इसी वर्ष पहली बार 05 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट होने की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई थी एवं इसी वर्ष दूसरी बार 08 दिसंबर 2024 को भी सीरिया में तख्तापलट होने की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है , नाहटा भारत के ऐसे एकलौते ज्योतिषी बने जिन्होंने सीरिया में एवं बांग्लादेश में तख्तापलट होने की ये दोनों घटनाएं एकदम सटीक लिखी है। अंत में सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को नाहटा ने जैन आचार्य 1008 श्री राम लाल जी महाराज साहब के श्री चरणों में एवं अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं निमाज गांव स्थित उनके पावन-धाम समाधि स्थल पर समर्पित की है ।
Comments