7-13 जनवरी तक होगी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता
7-13 जनवरी तक होगी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता
पुरुष और महिला वर्ग की 65 टीमों में देशभर के 1200 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे शामिल
जयपुर । राजधानी जयपुर में 7 से 13 जनवरी तक सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर की महिला और पुरुष वर्ग की 65 टीमों के 1200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 7 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के टॉप खिलाड़ियों को नेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजौर ने बताया कि राजस्थान में वॉलीबॉल संघ में पिछले लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। जिसके बाद एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया गया था। जिसकी वजह से प्रदेश के खिलाड़ियों को लंबे वक्त से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब प्रदेश में 7 से 13 जनवरी तक नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पिछले लंबे वक्त से नेशनल प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को जहां एक मौका मिल सकेगा। वहीं देशभर के खिलाड़ी राजस्थान में खेलने पहुंचेंगे। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम के लिए भी सिलेक्ट किया जाएगा।
राजस्थान सरकार के खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि राजस्थान सरकार और खेल परिषद प्रदेश में खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उसी का नतीजा है कि अब राजस्थान में लंबे अरसे के बाद नेशनल वॉलीबॉल वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर राजस्थान सरकार द्वारा सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। इस प्रतियोगिता से न सिर्फ वॉलीबॉल बल्कि अन्य खेलों और प्रदेश के खिलाड़ियों में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। जिससे खेल और खेल भावना दोनों और बेहतर होगी।
बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रही है। इस नेशनल प्रतियोगिता में 7 दिन तक कुल 65 टीम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान 35 टीम जहां पुरुष वर्ग की होगी। जबकि 30 टीम महिला वर्ग की होगी। इस दौरान 1200 से ज्यादा खिलाड़ी इस नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिनमें से 600 खिलाड़ी वह भी शामिल होंगे। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
ऐसे में इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की अलग - अलग 8 टीमों का सिलेक्शन कर 38वें नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा। जिसके टॉप खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
Comments