जयपुर: 5 लोग जिंदा जले
जयपुर: 5 लोग जिंदा जले
60 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख
अजमेर-हाइवे किया बंद
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। वहीं 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
*अब तक पाचं की मौत:*
टैंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
*केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख:*
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
*हादसे पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने जताया दुख:*
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि वास्तव में यह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की है। जिन भी लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई हैए भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को शक्ति दें।
*हादसे में ये लोग हुए घायल:*
गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36), निर्मला (68), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लालाराम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), हरलाल (29), शिवा (32), राजू (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश (18), शबनम (24), फिजन (20), राजूलाल (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24)
*बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने की सीएम भजनलाल से बात:*
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मैंने भी मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से बात की है। जो तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती थी उस पर काम किया गया हैए जो मदद की जा सकती है की जाएगी और भविष्य में भी पूरी व्यवस्था चाक.चौबंद की जाएगी जिससे कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा ना हो।
*गृह राज्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री घटनास्थल पर डटे:*
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता हैए हम यहीं हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
*उपचार में जुटा पूरा चिकित्सा विभाग-चिकित्सा मंत्री:*
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग की हृदयविदारक घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया हैए उनके दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी। उनके निर्देशानुसार घायलों के त्वरित उपचार और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मैं स्वयं एसएमएस अस्पताल में उपस्थित हूं और देख रहा हूं कि पूरा चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तत्परता से घायलों के उपचार में जुटा हुआ है। यह समय अत्यंत कठिन है लेकिन हम पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।
*प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर:*
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीषण हादसे को देखकर रुह कांप उठी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। ऐसे लगा जैसे रात के अंधेरे में सूरज निकल आया हो और फिर अचानक चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग जलते हुए अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने का साहस कोई नहीं जुटा पा रहा था। हर कोई खुद की जान बचाने की जुगत में इधर.उधर भागते नजर आए।
*इस तरह से चला पूरा घटनाक्रम:*
सुबह 5.40 : एलपीजी गैस से भरा हुआ टैंकर डीपीएस स्कूल के नजदीक भांकरोटा से गुजर रहा था। इसी दौरान कट पर टर्न लेने से ठीक पहले एक बड़ा वाहन टैंकर से टकराया।
5.50 : गैस के टैंकर के वॉल्व टूट गए और गैस लीक होने लगी, कुछ देर बाद ही धमाका हो गया।
5.55 : भांकरोटा थाने की चेतक मौके पर पहुंची और बाद में और जाब्ता बुलाया गया।
6.10 : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुड़ानिया, आरपीएस हेमेन्द्र और भांकरोटा थानाधिकारी समेत अन्य अफसर आए।
6.10 : भांकरोटा थाने के अलावा अन्य थानों का स्टाफ मौके पर बुलाया गया, डीसीपी ने पुलिस लाइन से भी जाब्ता बुलाया। एसडीआरएफ टीम भी मौके पर आ गई।
*सीएम भजनलाल बोले- हादसे की होगी विस्तृत जांच:*
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के उपरांत सीएम भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं अस्पताल जाकर भी आया हूंए जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बन पड़ेगा वो करेगीए इलाज में भी हम सहयोग करेंगे। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दें। हमनें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग 35 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। इस विषय की विस्तृत जांच होगी।
*हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी:*
कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर
0141-2204475
0141-2204476
0141-2204463
एसएमएस अस्पताल हेल्पलाइन नंबर
0141-2518208
0141-2518404
*गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे एसएमएस अस्पताल:*
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। यहां पर डोटासरा ने जयपुर अग्निकांड के घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही डॉक्टरों से पीड़ितों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
*सीएम के बाद मौके पर पहुंची संभागीय आयुक्त:*
संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता मौके पर पहुंची। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौके पर गए थे। जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी सुबह से ही मौके पर मौजूद है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से मृतकों की जानकारी जुटाई जा रही रही है।
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के उपरांत सीमए भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्यवाही करने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।
*भारी नुकसान और कई मौतें:*
हादसे में 5 से ज्यादा लोगों के मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक इस हादसे में जलकर खाक हो गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया।
*यू-टर्न लेने के दौरान हुई टक्कर:*
बताया जा रहा है कि सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से टेंकर यू-टर्न ले रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
*मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने ली जानकारी:*
सभी घायल जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
*केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताई चिंता, सीएम भजनलाल से लिया अपडेट:*
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए गैस टैंकर विस्फोट हादसे पर चिंता जताई है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बातचीत की और हालात का जायजा लिया। शाह ने मौके पर राहत और बचाव कार्यों को लेकर भी जानकारी ली।जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया। जिसमें 5 लोग जिंदा जल गए और 150 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। वहां खड़ी सारी गाड़ियां जलकर राख हो गई।
Comments