साहित्यिक आइडल अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता संपन्न
साहित्यिक आइडल अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता संपन्न
लुंबिनी । साहित्यिक आइडल अंतरराष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता आज बड़े ही भव्यता के साथ संपन्न हुई।
देश विदेश की साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा साहित्यिक आइडल अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में देश विदेश से 982 रचनाकारों की सहभागिता रही थी। अग्रज तथा नवोदित रचनाकारों ने अपनी मां की प्रशंसा में कविता लिखकर बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका तथा तंजानिया से महिला पुरुष रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कविताओं का प्रदर्शन किया।
तीन चरण की चयन प्रक्रिया के बाद 120 रचनाकारों की रचनाएं उत्कृष्ट घोषित की गई जिन्हें हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता अभौतिक उपस्थिति में होने के कारण सभी चयनित प्रतिभाओं को तत्काल ई प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रिंटेड सम्मान पत्र डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।
साहित्यिक आइडल अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता के सम्बन्ध में बोलते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं - " लेखन का दायरा व्यापक है गद्य और पद्य में उत्कृष्ट लेखन किया जा सकता है। आज एक लेखक यदि अच्छा लिखता है तो लिखकर ही उसकी जीविका चल सकती है। गीता, महाभारत और हजारों अच्छी फिल्में और कर्ण प्रिय गीत लेखन की देन हैं। कोई भी अच्छा लेखक बन सकता है इसके लिए पढ़ना जरूरी है सीखना जरूरी है। आज परिश्रमी लेखकों का हिंदी आइडल के रूप में चयन हुआ सभी को बधाई। लेखन के माध्यम से भविष्य में कैरियर बनाया जा सकता है। लेखन में भी पैसा पहचान और प्रतिष्ठा पाने की अपार संभावनाएं हैं। "
ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली प्रतियोगिता के रूप में चर्चित इस कविता प्रतियोगिता में 16 वर्ष के नवोदित से लेकर 80 वर्ष के अग्रज रचनाकारों की सहभागिता रही है।
ज्ञात हो कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल देश विदेश में एक ख्याति प्राप्त कवि, लेखक और साहित्यकारों की लोकप्रिय संस्था बनने में सफल हो चुकी है। संस्था की ओर से कई आयोजन नेपाल तथा भारत में करने के लिए योजना बनाई जा रही है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचनाकारों की कविताओं का साझा काव्य संकलन भी प्रकाशित किया जाएगा।
__________________________________________
Comments