शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा

         आचार्य सत्यप्रकाश महाराज के सानिध्य में 



                शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा



एम. के. एल हाइटस सोसाइटी में  हुआ विशाल भण्डारा 

 


जयपुर । हरे कृष्णा हाइट अपार्टमेंट मे इस्कॉन मंदिर के पास, एम. के. एल हाइटस सोसाइटी द्वारा भागवताचार्य सत्यप्रकाश शास्त्री के सानिध्य में पांच ब्राह्मणों के द्वारा दो दिवसीय शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गईं। जिसमे सबसे पहले मूर्तियों की आंखों पर पट्टी बांधकर  अन्नादिवास करवाया। उसके बाद फला दिवास, पल्लवादिवास, घृताधिवास, आदि करवाया।


श्री गणेश कुलदेवी, पितृ देवता नवग्रह देवता पितृ देवता भैरव देवता, श्री सीताराम श्री राधा गोविंद श्री हनुमत देवता, शिव परिवार देवता का पूजन करवाया, इसके बाद हवन हुआ और फिर सभी  भक्तों ने धूमधाम से कलश यात्रा निकाली।


इस अवसर पर भूपेश माथुर ने बताया कि इस भव्य आयोजन में समिति अध्यक्ष  कृष्ण मोहन शर्मा, सचिव राजवीर सिंह,उपाध्यक्ष रुपेश माथुर, उपाध्यक्ष  किशोर और कोषाध्यक्ष  मीनाक्षी  एवं समस्त भक्तों ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। यह आयोजन भागवताचार्य सत्यप्रकाश महाराज के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान से हुआ।

इस मौके पर एक चमत्कार भी देखा गया , जैसे ही मूर्तियों की आंखें खोली गई तो कन्या के हाथ में जो शीशा था वह चटक कर टूट गया। इस दृश्य को देखकर के  सभी भक्तजन भाव भोर हो गए तथा हर हर महादेव का जोर जोर से उच्चारण करने लगे । प्राण-प्रतिष्ठा के समय संत अयोध्या दास महाराज, महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज आदि संत महापुरुष भी पधारे । इस धार्मिक आयोजन में सभी ने बढ - चढ़कर  भाग लिया इसके बाद  विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सभी भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा