सरकार ने ओपीएस को लेकर प्रकट की सकारात्मक मंशा



                संयुक्त महासंघ ने जताया आभार


    
    

 जयपुर 4 अक्टूबर।  अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना  एवम महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार वित्त बजट द्वारा जारी आदेशों पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राजस्थान के कर्मचारी जिन्होंने nps की जमा राशि से लॉन लिया था।


 पूर्व सरकार द्वारा  राज्य में ops लागू कर लॉन राशि को राज्य सरकार को वापिस लौटने संबंधी जारी आदेशों को वर्तमान सरकार द्वारा वापस लेते हुए  लॉन राशि को पेंशन के समय समाहित करने संबंधी आदेश जारी कर राज्य में सतत ops बहाली का सकारात्मक संदेश दिया है,जिसकी मांग महासंघ द्वारा लगातार उठाई जा रही थी,सरकार के उक्त कर्मचारी हितेषी कदम के लिए कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।                 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा