दूरदर्शन केंद्र में हिंदी पखवाड़ा सम्पन्न

             दूरदर्शन केंद्र में हिंदी  पखवाड़ा सम्पन्न 


जयपुर । दूरदर्शन केंद्र जयपुर में हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि हिंदी के विकास में दूरदर्शन और आकाशवाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इस अवसर पर हिंदी प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले दूरदर्शन के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और हिंदी में सतत कार्य करने का आह्वान किया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में राजभाषा अधिकारी डॉ वासुदेव शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख सतीश देपाल ने राजभाषा की गतिविधियों और नवाचारों पर विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय ने हिंदी की महिमा बताते हुए दूरदर्शन के कार्यक्रमों में लगातार बढ़ रहे हिंदी के प्रयोग और प्रोत्साहन पर चर्चा की । समाचार प्रमुख मंजू मीणा ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी प्रेम और अपनत्व की भाषा है जो जोड़ने का काम करती है।

सहायक निदेशक कार्यक्रम राकेश जैन ने अपने उद्बोधन में हिंदी के वैश्विक स्तर पर प्रयोग और लोकप्रियता को बताया!  इस अवसर पर राजभाषा अनुभाग द्वारा तैयार की गई  ई-पत्रिका "राजदर्शन" का विमोचन भी सांसद जयपुर शहर मंजू शर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

दूरदर्शन केंद्र जयपुर में आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी एवं राजभाषा अनुभाग संयोजक वीरेन्द्र कुमार परिहार द्वारा किया गया।

राजभाषा अनुभाग में उल्लेखनीय कार्यों एवं नवाचारों हेतु डॉ वासुदेव शर्मा, वीरेन्द्र कुमार परिहार , राज सिंह राठौर एवं देवेंद्र सोगरा को इस अवसर पर  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निदेशक अभियांत्रिकी निलेश खंडेलवाल, उपनिदेशक अभियांत्रिकी राजीव गुप्ता, सहायक निदेशक समाचार मुरारी लाल गुप्ता ,सहायक निदेशक समाचार जया गुप्ता समेत केंद्र के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में सहायक निदेशक कार्यक्रम सुरेश चंद्र मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा