एलुमनी एसोसिएशन द्वारा टीचर्स डे मनाया

           एलुमनी एसोसिएशन द्वारा टीचर्स डे मनाया



जयपुर । केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1,बजाज नगर जयपुर के पूर्व छात्रों ने एलुमनी एसोसिएशन द्वारा टीचर्स डे मनाया।   उपस्थित अध्यापकों में दीपक श्रीवास्तव , सी एल शर्मा , ऊषा गुप्ता , एस के शर्मा ,ओझा ,मान , एस एल गांधी , एम सी शर्मा ,मलिक ,बेला अग्रवाल ,त्रिखा ,सेठी , एम एल शर्मा ,चोपड़ा ,सरोज ,गोयल ,आशा जैन , यू सी शर्मा ,इंद्रा शर्मा  आदि मौजूद रहे। एलुमनी एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पूनम खंगारोत ने बताया 1988 बैच द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। सतनाम,सीमा,लक्ष्मी,कल्पना,ममता, कुलीश,आदि सभी ने शानदार कार्यक्रम तैयार किया।पूर्व छात्रों में 1972 बैच से लेकर अब तक के लगभग 70 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। करीब 30 रिटायर्ड अध्यापकों ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।बहुत भावुक क्षण थे जब 67 साल के छात्र के अध्यापक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अध्यापकों के साथ बिताया ये समय सबके लिए बेहद दिल को छू जाना वाला रहा।होटल सफारी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीपक जलाकर ईश्वर को नमन करते हुए स्कूल की प्रार्थना से की गई। जिसमे  अध्यापिकाएं और पूर्व छात्राओं ने स्टेज पर आकर स्कूल प्रार्थना गाई। टीचर्स और पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में गाने गाकर कार्यक्रम को रंगारंग बनाया। टीचर्स ने भावुक होकर कहा जैसे आप सब पूर्व छात्रो ने हमारे लिए टीचर्स डे मनाया वैसे ही हमारी भी हार्दिक इच्छा है हम आप सबके साथ चिल्ड्रंस डे मनाएं।  अध्यापकों को पूर्व छात्रों द्वारा शॉल उड़ाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लंच करने के बाद सभी अध्यापकों को गिफ्ट देकर आशीर्वाद लेकर फिर जल्दी मिलने का वादा करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा