डी सी डांस चैंपियनशिप- 2024 का फाइनल सम्पन्न

      डी सी डांस चैंपियनशिप- 2024 का फाइनल सम्पन्न 



धूप छांव फाउंडेशन अध्यक्षा  मीरा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रही



जयपुर । डी सी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय 2024 का फाइनल आयोजन 8 सितंबर को बंसल पब्लिक स्कूल ,जगतपुरा में किया गया। जिसमें धूप छांव फाउंडेशन को आमंत्रित किया गया।  फाउंडेशन की ओर से मीरा अग्रवाल, संजय गर्ग व सोनल गुप्ता डांस चैंपियनशिप में  सम्मिलित हुए। डी सी डांस चैंपियनशिप के आयोजन कर्ताओं द्वारा अतिथि स्वरूप सम्मिलित धूप छांव फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।


 इस चैंपियनशिप का आयोजन पैशन डांस एकेडमी के डायरेक्टर विशालजी, स्ट्रीट डांस एकेडमी के डायरेक्टर सोनू सिंह,अमेजिंग डांस ग्रुप के डायरेक्टर संजयजी, डांस मेनिया डांस ग्रुप के डायरेक्टर लोकेश कुमार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संजय प्रजापत व राकेश साहू का रहा। जिसमें जयपुर और जयपुर से बाहर ने बच्चों ने प्रतिभागिता दिखाकर, बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। 


सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट व ट्रॉफी प्रदान करके उत्साहित किया गया तथा फाइनल में जूनियर व सीनियर ग्रुप के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी रखे गए तथा डांस एकेडमी संचालकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। धूप छांव फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने चैंपियनशिप में प्रतिभागी बच्चों के टेलेंट की सरहाना करते हुए आयोजकों को भविष्य में इसी तरह सफलतम आयोजनों के लिए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा