पुलिस के लाठी चटकाने से इस्कॉन मंदिर में भगदड़
पुलिस के लाठी चटकाने से इस्कॉन मंदिर में भगदड़
कई के घायल होने की खबर, चेन स्नेचर का उत्पात,बाइक चोरों की चांदी
(एस एन श्याम/अनमोल कुमार)
पटना। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में बेकाबू भीड़ के भगदड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी। प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लाठी चार्ज में कई लोगों को चोट की खबर है।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी समारोह के रूप में मनाया जा रहा था। इस समारोह को देखने के लिए राजधानी पटना एवं इसके आसपास के इलाकों से हजारों लोग देर शाम इस्कैन मंदिर पहुंच गए दोपहर से ही मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार पर भीड़ देखने को मिला। भीड़ नियंत्रण के लिए पटना पुलिस के जवानों और स्थानीय थाना को तैनात किया गया था ।यातायात संचालन के लिए पटना यातायात पुलिस के जवान और अधिकारी भी मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर तैनात थे ।भीड़ घटने के बजाय बढ़ते ही जा रहा था और रात लगभग 8:00 बजे से भीड़ के बढ़ने का क्रम दुगना हो गया। निर्धारित समय पर जब मंदिर के प्रवेश द्वार खोले गए तो हजारों की भीड़ एक साथ मंदिर में प्रवेश करना चाही। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ को समझाने बुझाने और नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। परंतु बेकाबू भीड़ किसी का कुछ सुनने को तैयार नहीं थी ।
इस अफरा तफरी और अपराधी के बीच भगदड़ की स्थिति हो गई। कुछ पुलिसकर्मियों ने आपस में लाठी चटका कर भीड़ को नियंत्रित करना चाह जिससे वहां और भी स्थिति भयावह हो गई ।सैकड़ो लोग सड़क पर गिरते-पडते,भागते नजर आए। मंदिर के भीतर और बाहर जहां तहां चप्पल ,जूते इत्यादि बिखरे पड़े थे। इसकी जानकारी मिलते हैं पटना के एस एस पी सह डी आई जी राजीव मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे ।पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया और साथ ही स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई ।
इस भीड़ में महिला चैन स्नैचरों ने भी जमकर उत्पात मचाया । दर्जनों महिलाओं के सोने के लॉकेट , गर्दन के हार इत्यादि झटक लिए ।बताते हैं कि महिला चोरों का यह गिरोह बंगाल से आया है। बाइक चोरों ने भी मंदिर के बाहर खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों पर हाथ साफ करके उन्हें चुरा लिया।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने भगदड़ और लाठी चार्ज से इनकार करते हुए कहा कि अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है। अचानक भीड़ बढ़ने और मंदिर में घुसने के प्रयास के कारण कुछ अवस्था हुई थी जिसमें कुछ लोगों को चोट आने की खबर है। परंतु स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई ।
पटना जिला प्रशासन की ओर से भी भगदड़ की बात से इनकार करते हुए बताया गया कि अत्यधिक भीड़ के अनियंत्रित होने से कुछ समस्या उत्पन्न हुआ था जिसका समाधान कर दिया गया।
Comments