स्थायी नर्सिंग शिक्षको के पद सृजन कर भर्ती करवाने का संकल्प

स्थायी नर्सिंग शिक्षको के पद सृजन कर भर्ती करवाने का संकल्प 



        सीकर संभागीय शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 


सीकर । राजस्थान मे चल रहे  37  नर्सिंग कॉलेजो मे नर्सिंग शिक्षको के मापदंडानुसार पद सृजन करवाकर, उन्हें पचास प्रतिशत सीधी भर्ती परीक्षा एवं पचास प्रतिशत विभागीय पदोन्नति से भरवाने  के संकल्प के साथ नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का सीकर संभागीय शपथ ग्रहण समारोह मेडिकल कॉलेज मे सम्पन्न हुआ। 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए पूर्व विधायक रतन जलधारी ने कहा कि नर्सिंग की सेवाएं चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी है एवं इनका कार्य राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है और इनके सृजन मे नर्सिंग शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनकी जायज मांगो को पूरा करवाने के लिए मेरा पूरा सहयोग रहेगा।

  रविबार को मेडिकल कॉलेज परिसर  मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल कंट्रोलर डा अशोक चौधरी ने की। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज ने सम्पूर्ण नर्सिंग शिक्षा मे एकरूपता लाने के लिए एएनएम एवं जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रो को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्थान पर चिकित्सा शिक्षा विभाग मे लाने की बात कही। प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल ने नर्सिंग शिक्षको का केडर रीव्यू कर तृतीय पदोन्नति पद सृजित करने एवं प्रिंसिपल वाईस प्रिंसिपल का वेतन निर्धारित करने की मांग रखी। जीइएनसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरोज यादव ने नर्सिंग शिक्षको की मांगो को राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ( भामस )के द्वारा सरकार तक पहुंचाने के आश्वाशन के साथ महासंघ की रीति नीति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष डा महिपाल फेनिन, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने भी सम्बोधित किया।

       यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा एवं जिलाध्यक्ष अमित दाधीच  ने बताया कि नवनिर्वाचित  संभाग कार्यकारिणी मे डा प्रहलाद शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,महेश जांगिड़ उपाध्यक्ष,अरुण शर्मा महासचिव, बजरंग हर्षवाल सयुंक्त सचिव, मनीष कुमार संगठन मंत्री, आबिदा खान कोषाध्यक्ष, सपना पारीक, अंजू कुमारी महिला संगठन मंत्री पद पर शपथ दिलवाई गयीं।

 सीकर जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष अमित दाधीच,उपाध्यक्ष गायत्री मलिंडा,महासचिव नरेश कुमार नेहरा, संयुक्त सचिव राजेंद्र सैनी,संरक्षक गिरधारी लाल, संयोजक जय प्रकाश सैनी,संगठन मंत्री सुरेंद्र मिठारवाल,महिला सचिव सुमन बाबर, प्रवक्ता प्रतीक शर्मा ने शपथ ली

       चूरू जिला कार्यकारिणी मे जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहीद, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शेखावत, महासचिव महिपाल,  सयुंक्त सचिव बाबूलाल काजी, कोषाध्यक्ष सुनीता को शपथ दिलवाई गयीं।

झुंझुनू जिला कार्यकारिणी मे जिलाध्यक्ष अंजना चौधरी,जिला सरंक्षक रमाकांत पारीक, जिला महासचिव अनीता लूनिया, जिला संयोजक उज्जवल कुमार, बरिष्ठ उपाध्यक्ष वंदना वेनीवाल, उपाध्यक्ष पूनम भास्कर, सयुक्त सचिव अमित शर्मा, संगठन मंत्री विष्णु कुमार, प्रवक्ता सरिता सैनी, महिला संगठन मंत्री अंजना कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर शाहनवाज कुरैशी को शपथ दिलाई गयीं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा