काव्य सम्मेलन में सत्यरूपा तिवारी सम्मानित
श्री सुर संगम मंच गंग धारा द्वारा आयोजित
काव्य सम्मेलन में सत्यरूपा तिवारी सम्मानित
जयपुर ( जे पी शर्मा ) । श्री सुर संगम मंचगंग धारा ,लखनऊ में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय काव्य सम्मेलन होटल टारकीज में आयोजित किया गया। इस मंच की संस्थापिका श्री श्री मिश्रा द्वारा देश के विभिन्न प्रांतो से नवयुवक और वरिष्ठ कवियों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के जिला अग्रड़ी प्रबंधक मनीष पाठक एवं विशेष अतिथि समाज सेवक शैलेन्द्र मिश्रा और दुबई से भारत पहुंची विख्यात कवयित्री अमृत बिसारिया रही। इस सम्मलेन में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, ब्यावर, अजमेर (राजस्थान ) से पहुचे कवियों ने अपनी काव्य धारा द्वारा लखनऊ की सर जमीन पर सुरों से शमा बांध दिया। अजमेर की कवयित्री सत्यरूपा तिवारी सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल देकर साहित्य श्रेष्ठ सम्मान वर्ष 2024 से विभूषित करते हुए सम्मान किया गया ।
Comments