धूप-छाँव फाऊंडेशन ने वृद्ध आश्रमों में कूलर व पंखे भेंट किये

धूप-छाँव फाऊंडेशन ने वृद्ध आश्रमों में कूलर व पंखे भेंट किये 


5 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर  का 10 जून से शुभारंभ 



जयपुर । धूप-छाँव फाऊंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम सेवा के अन्तर्गत आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम मानसरोवर,जयपुर में कूलर व उदयपुर दीपक वृद्धाश्रम में 8 पंखे भेंट किये गये। फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए दोनों वृद्ध आश्रम में यह सेवा प्रदान की गई तथा यह कार्य भामाशाह के सहयोग के साथ सम्पन्न हुआ। फाऊंडेशन के कार्यकारणी सदस्यों मीरा अग्रवाल, ईश्वरदास गोयल, विजय गुप्ता, गंगा लहरी गुप्ता, संजय गर्ग व देव अग्रवाल  की उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ ।


धूप छांव फाउंडेशन, वैशाली नगर ,जयपुर द्वारा सिटी पार्क मानसरोवर में 10 जून से 14 जून तक 5 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर  निर्भया स्क्वायड की सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रथम दिन महिलाओं और बच्चियों ने अच्छी संख्या में भाग लिया। शिविर के पहले दिन बताया गया कि शरीर के जिन अंगो को हम एक्सरसाइज द्वारा इंप्रूव नहीं कर सकते वे शरीर के नाजुक हिस्से होते हैं, किसी महिला या बच्ची से छेड़-छाड़ करने पर उस व्यक्ति के नाजुक हिस्सों पर प्रहार करके उससे  बचा जा सकता है। विषम परिस्थितियों से लड़ने के लिए हर महिला और लड़की को अपने पास मिर्च पाउडर या स्प्रे रखना चाहिये। धूप-छाँव फाऊंडेशन की अध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने बताया कि  फाउंडेशन का निर्भया के सहयोग से यह चौथा शिविर है,जो कि अलग-अलग जगह पर आयोजित किया जाता है। प्रथम दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की संख्या 80 के आसपास रही।  प्रशिक्षण कमांडो मन्जू जी व मनोहरजी द्वारा दिया जा रहा है। पांच दिवसीय शिविर के शुभारंभ में  फाऊंडेशन की अध्यक्ष मीरा अग्रवाल , विजय गुप्ता, ईश्वर दास गोयल, संजय गर्ग , देव अग्रवाल व जिनेश जैन मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा