विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र मे पानी को लेकर त्राहि- माम

विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र मे पानी को लेकर त्राहि- माम



 इन्जीनियरो की लापरवाही, भुगत रही आम जनता


   शासन सचिव के आदेश रद्दी की टोकरी में डाले 

जयपुर।  विधाधर नगर विधान सभा क्षेत्र के निवारु रोड की कालोनियों में पानी को लेकर जनता भयंकर रूप से आक्रोशित है। लोग यहां तक कहने लगे है कि पिछली सरकार ही अच्छी थी कि कम से कम अधिकारी- नेता पानी- बिजली को लेकर सुनवाई तो करते थे।  इस सरकार मे तो न नेता सुनते है और न ही अधिकारी।  आचार सहितां के नाम पर जनता का जमकर शोषण हो रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वर्तमान सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा  रही हो..?

 निवारु रोड की कालोनीयों अयोध्याधाम,गुलाबी नगर, पूजा विहार, लक्ष्मी नगर, विवेकानन्द मार्ग मे पानी सप्लाई को लेकर जनता आक्रोशित है। 

विभाग द्वारा कब पानी की सप्लाई होती है..? किसी को भी नही पता। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की प्राईवेट जल माफिया से मिली भगत है जिसकी वजह से निजी टेंकर माफिया मन माने दामो पर पानी के टेंकर सप्लाई कर रहे है। साथ ही सरकारी पानी के टेंकर भी फर्जी वाडा कर ऊचें दामों पर ठिकाने लगाए जा रहे है।

जबकि विभाग के शासन सचिव डा . समित शर्मा द्वारा आमजन की पानी की समस्या को प्रमुखता से हल करने के निर्देश दे रखें है, किन्तु शासन सचिव के आदेशो को भी जलदाय विभाग के अधिकारियो ने कचरा समझ कर डस्टबीन के हवाले कर दिया है। हालांकि काम में लापरवाही बरतने वाले कुछ  अभियन्ताओ को कारण बताओ नोटिस तक दिये गए है।

सरकार ने कटींजेसीं फंड जारी कर दिया है,जिसको भी फर्जीवाड़ा कर ठिकाने लगाने की तैयारी है।

गत 7 मई को झोटवाड़ा सब डिविजन के सहायक अभियन्ता से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता को श्री अयोध्याधाम कालोनी मे पानी नहीं आने की अनेकानेक  शिकायते दर्ज करवाई गई है किन्तु आज तक न तो कोई जलदाय विभाग का कर्मचारी मौके पर हालात जानने पहुंचा और नही कोई अधिकारी। झोटवाड़ा उपखण्ड के सहायक अभियन्ता तो आमजन के फोन उठाने को शायद अपनी तौहीन समझते है..? 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा