माँ की पुण्यतिथि पर कराए सुंदरकांड के पाठ
माँ की पुण्यतिथि पर कराए सुंदरकांड के पाठ
जयपुर ( जे पी शर्मा ) । नन्द गाँव कॉलोनी निवारू रोड निवासी पुत्र सुशील शर्मा व पुत्रबधू अनुपमा शर्मा ने हर वर्ष की भांति स्व. माँ रामा देवी की पुण्यतिथि पर सराहनीय पहल करते हुए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन कर माँ को भावभीनी व अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि दी। सुशील व अनुपमा ने माता पिता की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि इनकी सेवा भगवान से भी बढ़कर है सभी तीर्थ माता पिता के चरणों में ही विद्यमान है। सुंदरकांड के बाद डॉ पूरन चंद शर्मा (कान्हा) ने काया माया के भजन सुनाकर कर सब को भावविभोर कर दिया। (अगर माँ ने ममता लुटाई ना होती) भजन सुनकर श्रोताओं में बैठे परिवार जनों के आखों से आंसू छलक पड़े।पौत्र शिवम शर्मा सहित रीना पाण्डेय, बसंत पाण्डे, अमन पाण्डेय, निकिता ,अरुण दुबे, पंकज शर्मा, रोशनी शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा ,सुसीला शर्मा, गोपाल शर्मा, नितिन शर्मा व शिवानी ने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रंद्धाजलि दी। सुंदरकांड मंडल के राजू शर्मा , उमेश सिकरवाल व पवन भाला ने भगवान के गुणगान कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। हरिनारायण शर्मा ने आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद के साथ सुंदरकांड की पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर कॉलोनी सहित दूर दराज के भक्तों ने आयोजन में भाग लेते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की।
Comments