हर्षिता ने सुंदरकांड पाठ कर मनाया जन्मदिन

          हर्षिता ने सुंदरकांड पाठ कर मनाया जन्मदिन


जयपुर(  जे पी शर्मा )। झोटवाड़ा, विवेकानन्द मार्ग, निवारू रोड़ के रहने वाले देवकी नन्दन ओझा की सुपौत्री हर्षिता ओझा ने एक अनोखी पहल करते हुए अपना जन्मदिन सुंदरकांड पाठ व भगवान की आराधना कर मनाया। सर्वप्रथम पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार से विधिवत पूजा करवाई गई। उसके बाद राणीसती रामायण मंडल के संस्थापक जे पी शर्मा तथा राजू शर्मा, गजानन्द शर्मा एवं पवन भाला द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया । हर्षिता के दादा व दादी देवकीनंदन ओझा व गायत्री ओझा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे अवसर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान द्वारा भगवान का आशीर्वाद ही सर्वोपरि है। हर्षिता के माता पिता मोनिका ओझा व राघवेन्द्र ओझा ने बताया कि बेटी के कहने पर ही सुंदरकांड का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बताया कि बेटी का कहना था कि भगवान की आराधना से बड़ा कुछ नहीं हैं।  इस अवसर पर हर्षिता के चाचा चाची भारत भूषण, रेखा, जय, प्रियंका तथा नाना नानी अशोक कुमार, कुसुम एवं मामा मामी अंतरिक्ष व सरिता ने हर्षिता को आशीर्वाद देते हुए दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में परिवार के छोटे भाई बहन अनन्या, अनुज, आदित्य, अयांश, अद्विका एवं अक्षिता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में कॉलोनी व आसपास के मातृशक्ति सहित भक्तों ने भाग लेकर बच्ची को आशीर्वाद प्रदान किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा