राजस्थान पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार
राजस्थान पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार
वूमेन पॉवर सोसायटी भी बनी सहयोगी
जयपुर । राजस्थान पुलिस का सामाजिक सरोकार महान कार्यक्रम रविवार को कुंडा बस्ती झालाना जयपुर में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी पूर्व ज्ञान चंद यादव मालवीय नगर एसएचओ पूनम चौधरी समस्त स्टॉफ थाना मालवीय नगर सीएलजी मेंबर्स के सानिध्य में एवं आमजन के साथ 300 बच्चों को पतंग, मिठाई, कपड़े, खिलौने वितरित कर सामाजिक सरोकार मानव धर्म की पहल कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों को सिंघम जेसे भूमिका द्वारा जागृति का संदेश देकर सम्मान में शिक्षा ,अधिकार,संरक्षण सुरक्षा मानव जीवन में खुशियों भरा त्योहार मकर संक्रान्ति पर्व पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करने, वाली सामाजिक सरोकार आयोजक शालीन, मर्दुभाषी , आमजन की विश्वाशी मालवीय नगर एसएचओ पूनम चौधरी रही।
साथ ही वूमेन पॉवर सोसायटी राजस्थान के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार, सहयोगी रवि नैनपुरिया (महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान) ने भी सभी अधिकारियों पुलिस कमिश्नर जयपुर, डीसीपी पूर्व, थानाधिकारी मालवीय नगर का सम्मान स्वागत कर आयोजन को सफ़ल बनाकर सामाजिक सरोकार की भावनाओ को आमजन मे व्यक्त करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों, आमजन, उन गरीब जरुरत मंद बालकों को हर्षोल्लास भरी मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां प्रेषित कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments