ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

 ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित 


ब्यावर । भारत के सभी एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में हुए धराशाई केवल ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित ।  ज्योतिषी दिलीप नाहटा की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने एवं मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने एवं मध्यप्रदेश में भाजपा की 150 से अधिक बंपर सीटें आने एवं मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 60 से 80 सीटों के मध्य सीटें मिलने की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है एवं राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के 21 मंत्रियों में से 12 से अधिक मंत्रियों के हार जाने की भी भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है । गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के 21 मंत्रियों में से 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं और अंततः यह भविष्यवाणी भी सत्य साबित हुई है । इसके अलावा स्पष्ट तौर से अशोक गहलोत सरकार के चार मंत्रियों के नाम भी घोषित किए गए थे जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि ये चार मंत्री भी चुनाव हार जाएंगे , जिसमें शांति धारीवाल को छोड़कर ये तीन मंत्री चुनाव हार चुके हैं जिसमें शामिल है प्रताप सिंह खाचरियावास , बीडी कल्ला , केकड़ी से रघु शर्मा इत्यादि । ज्ञात रहें की नाहटा द्वारा लिखी गई इन तीन राज्यों की भविष्यवाणियों में से केवल मात्र छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है । गौरतलब है की नाहटा की अब तक 400 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है और आज फिर से ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण देकर पूरे राजस्थान का गौरव ज्योतिष के क्षेत्र में एक बार फिर से देशभर में बढ़ाया है और ब्यावर का नाम ज्योतिष के क्षेत्र में देशभर में फेमस कर दिया हैं । 

अंत में नाहटा ने राजस्थान की सत्य साबित हुई एवं मध्यप्रदेश की सत्य साबित हुई इन भविष्यवाणीयों को नीमाज गांव स्थित 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरणों में समर्पित की  है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा