जैन एकर्स-जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ

                            जैन सोश्यल ग्रुप्स का



 जैन एकर्स-जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ 


जयपुर । नेशनल स्टैंडर्ड्स वाले एस जे पब्लिक स्कूल जयपुर में 108 टीमों व 1186 खिलाड़ियों के साथ  हुई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप्स नार्दन रीजन द्वारा इतिहास रच दिया गया। 


रीजन के चेयरमैन  महेन्द्र सिंघवी व सचिव  सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जैन एकर्स की मुख्य प्रायोजिकता में व युकाक्स, कोटक महिन्द्रा, राज आँगन रिसोर्ट, आशीश-पलेडियम ग्रुप, रेजोनेन्स, एस.आर.के हॉस्पिटल की सह-प्रायोजिकता में आयोजित हुआ।


इस क्रिकेट महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के उद्घाटनकर्ता  बिरेन शाह फेडरेशन अध्यक्ष-इलेक्ट, मुख्य अतिथि  अशोक परनामी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा व रीजन संस्थापक चैयरमेन  राकेश जैन ने अध्यक्षता करते हुये उपस्थित सभी अतिथियों जिसमें दीप प्रज्ज्वलन कर्त्ता  विनय-स्नेहलता सोगानी, सभी स्पोंसर्स ग्रुप के प्रतिनिधियों के साथ देश भर से पधारे फेडरेशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया।


टूर्नामेंट के होस्ट ग्रुप जेएसजी यूनिवर्स के अध्यक्ष  दीक्षान्त हाडा़ व सचिव  अंकुर जैन ने बताया कि उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण ट्राफी का अनावरण कार्यक्रम रहा जिसके संचालन व चकाचौंध को उपस्थित लगभग 3000 अतिथियों व दर्शकों ने मुक्तकंठ से सराहा। क्रिकेट के मुख्य समन्वयक  महेन्द्र गिरधरवाल ने बताया कि 09 से 22 अक्टूबर के बीच खेले जा रहे कुल 236 मैचों में ओरवआर्म, अंडरआर्म क्रिकेट मैचों में लगभग 1186 पुरूष, महिलाए व बच्चे भाग ले रहे है , जो कि एक विश्व कीर्तिमान की तरफ अग्रसर होने जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा