आचार्य सत्यप्रकाश महाराज ने करवाई शिव प्राण प्रतिष्ठा
आचार्य सत्यप्रकाश महाराज ने करवाई शिव प्राण प्रतिष्ठा
हरिद्वार। पवित्र गंगा मैया के समीप प्रदोष के दिन आचार्य सत्यप्रकाश महाराज के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कारवाई गई । इस अवसर पर नरेंद्र कुमार अग्रवाल ,रमन अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल ने शिव परिवार की मूर्तियों को एक दिन पूर्व जलाधि वास करवाया उसके बाद, अन्नादिवास, फलादिवस, पल्लावादिवास, घृता वास, उसके वाद शैयादिवास करवाया उसके बाद गंगा जल वास, पंचामृत स्नान करके प्राण प्रतिष्ठा करवाई।
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जैसे ही मूर्तियों की आंखों से पट्टी खोली गई तो कन्या के हाथ मे लगे शीशे के टुकड़े-टुकड़े हो गए । यह देखकर सभी भक्तजन आश्चर्यचकित हो गए और बड़ी श्रद्धा से सभी ने शंकर भगवान सहित शिव परिवार को अपने सिर पर रखकर बैंड - वाजो के साथ नगर भ्रमण करवा करके मंदिर में स्थापना की गई। इसके बाद सारे मंदिर को फूलो से सजाया गया। इस दौरान सुंदर झांकी को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। साथ ही अग्रवाल परिवार ने हरिद्वार मे नवीन गृह प्रवेश भी करवाया
इस मौके पर और रुपाली अग्रवाल ने बताया कि जयपुर से पधारे पूज्य गुरुदेव आचार्य सत्यप्रकाश महाराज और उनके साथ में पधारे कमलेश तिवारी, ओमप्रकाश शुक्ला बड़ी शास्त्रीय विधि - विधान से गृह प्रवेश हवन पूजन और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवाई उससे हम सभी प्रसन्नचित है और मन में पूर्ण संतुष्टि हुई ।
इस अवसर पर कन्याओं ,संत, ब्राह्मणो को भोजन प्रसादी एवं पूजन किया गया।
Comments