स्टूडेंट्स ने डांस, फैशन और कूकिंग में दिखाया टैलेंट
स्टूडेंट्स ने डांस, फैशन और कूकिंग में दिखाया टैलेंट
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के इंटर स्कूल कॉलेज प्रतियोगिता का फिनाले
जयपुर। राजस्थान की कला, संस्कृति और परंपराओं को स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरी। 11वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (आरएफएफ) के इंटर स्कूल कॉलेज प्रतियोगिता का फिनाले गुरुवार को मानसरोवर स्थित जीडी बड़ाया ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना टैलेंट को शोकेस किया।
आरएफएफ की ओर से राजस्थान के कला, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने और युवाओं को उनसे जुड़े रहने के प्रयास में यह प्रतियोगिता पिछले सात वर्षों से कराई जा रही है। आरएफएफ की फाउंडर संजना शर्मा ने बताया- राजस्थान फिल्म फेस्टिवल एक इंटर स्कूल- कॉलेज प्रतियोगिता करवाता है। इसमें स्टूडेंट्स काफी उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं। वे राजस्थानी लोकप्रीय गानों पर परफॉर्मेंस देते हैं और यहां के कल्चर को प्रजेंट करते हैं।
प्रोग्रामिंग हैड अनिल जैन ने बताया कि दिन की शुरुआत मस्टर्ड मैडनेस कुकिंग प्रतियोगिता और फैशन शो प्रतियोगिता के साथ हुई। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने आइडिया, प्रजेंटेशन और फैशन एक्सपेरिमेंट्स को शोकेस किया। कूकिंग कॉन्टेस्ट मस्टर्ड मैडनेस विथ जायकेदार मसाले में स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों ने अपनी टैलेंट को शोकेस किया। वहीं डांस कॉम्पीटिशन में अलग-अलग स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ग्रुप और सोलो परफॉर्मेँस देकर जजेज से तालियां बटोरी। डांस में पहले स्थान पर सेंट टेरेसा स्कूल और रन अप श्री रतन लाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज रहा। वहीं फैशन शो में एमजेआरपी यूनिवर्सिटी विजेता रही। कुकिंग कॉन्टेस्ट में पहले स्थान पर अल्पना अग्रवाल, दूसरे पर आईआईआईएम यूनिवर्सिटी और तीसरे पर हीरा चौधरी रहीं।
30 सितम्बर को आयोजित होगी अवॉर्ड नाइट
मीडिया से बात करते हुए आरएफएफ की फाउंडर संजना शर्मा 30 सितंबर को दीप स्मृति ऑडिटोरियम में शात सात बजे से अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस बार राजस्थान फिल्म फेस्टिवल को बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी और एक्ट्रेस नेहा धूपिया होस्ट करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में एक्टर गोविंदा शिरकत करेंगे। गाेविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी इस दौरान मौजूद रहेंगी। फेस्टिवल में कॉम्पीटिशन के लिए देशभर के सभी राज्यों की रीजनल फिल्में आई है। इनमें से नॉमिनेशन के लिए सात राज्यों की रीजनल फिल्में कंपीट कर रही हैं। यह फेस्टिवल हम देशभर की रीजनल फिल्मों को मंच प्रदान करने और फिल्म मेकर्स को प्रोत्साहित करने के लिए करते हैं। यह फेस्टिवल का 11वां सीजन है। हमेशा इसमें देशभर से विभिन्न भाषाओं में बनी फिल्में शामिल होती है।
राजस्थान से ये फिल्में नॉमिनेशन के लिए पहुंची
राजस्थानी भाषा में बनी फिल्मों में अनिल भूप के निर्देशन में बनी सुभागी, दिनेश राजपुरोहित के निर्देशन में बनी वीरा, मेघा हाईवे और बींदणी भाग जासी को नॉमिनेशन में जगह मिली है।
Comments