कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित

     कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित


जयपुर ( जे पी शर्मा)। काव्यस्थली साहित्यिक मंच के एडमिन पैनल के पदाधिकारियों को विश्व सनातन संघ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संस्थापिका व सनातन संघ प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक विभाग डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि एडमिन समूह की कार्य कुशलता एवम उच्च सूझबूझ से आज मंच प्रगति पर है। आगे कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य रचनाकारों की प्रतिभा को जन जन तक पहुंचाना है इसी कारण हर रचनाकार काव्यस्थली मंच से खुश है। इस अवसर पर मंच के बरिष्ठ डॉ बलजीत सिंह अनन्त , डॉ कौशल सोनी फ़रहत, भूपेंद्र राघव , अरुणा अरोरा, आनंदेश्वर(सन्तोष)पाण्डेय, रश्मि मृदुलिका , सत्यरूपा तिवारी डॉ मीरा कनौजिया, अरुण सक्सेना व जनार्दन मिश्र को काव्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संगीता शर्मा , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी , मंच एडमिन जे पी शर्मा व समस्त टीम ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा