काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर कविताओं द्वारा दी बधाई
काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर कविताओं द्वारा दी बधाई
जयपुर (जे पी शर्मा)। काव्यस्थली साहित्यिक मंच के वार्षिकोत्सव पर अनेक मंचो के पदाधिकारियों एवम विभूतियों ने मंच को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए सुंदर सारगर्भित आलेख, पोस्टर, संदेश एवं वीडियो संदेश द्वारा अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर मंच संस्थापिका डॉ सुनीता ने बताया कि मंच के एक साल पूरा होने पर सुप्रसिद्ध कवि व कवियत्रियों ने बधाई के रूप में अपने अनमोल उद्गारों से मंच को सम्मानित किया जो एक अमूल्य धरोहर है हमें गर्व है उन कलमकारों पर जो प्रतिदिन पटल पर अपनी रचना में अपनी भावनाओं को पिरोकर सुंदर सृजन करते हैं जब उन कलमकारों के शब्दों से काव्यस्थली को सम्मानित किया गया तब वह प्रत्येक शब्द उसके आभूषणों की तरह शोभायमान हो जाते हैं। हमें खुशी है हम बिना किसी प्रतिस्पर्धा,राग द्वेष व भेदभाव के सधे हुए कदमों से,मजबूत इरादों और दृढ़ संकल्प से सबके साथ कदम से कदम मिलाकर प्रगति पथ पर अग्रसर है। हम आशा व्यक्त करते है कि आप सभी संघे शक्ति सर्वदा को प्राथमिकता देते हुए अपने नव प्रयासों मे कौशल,एकरुपता,सुव्यवस्था और समन्वय स्थापित करेगें तथा अतीत से बेहतर वर्तमान और वर्तमान से अधिक बेहतर भविष्य काल में और अधिक मजबूत इरादों से अपने संपूर्ण सामर्थ्य के साथ नव सृजन की ओर उन्मुख होकर हिंदी साहित्य जगत में अपना विशेष योगदान देने का प्रयास करेगें। काव्यस्थली मंच द्वारा बधाई देने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही वादा किया कि समय समय सभी को सम्मानित किया जाएगा। मंच के एडमिन पैनल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments