मानिनी कौशिक ने निशानेबाजी में दिलाया रजत पदक
एशियन गेम्स - 2023
मानिनी कौशिक ने निशानेबाजी में दिलाया रजत पदक
भीलवाड़ा 28 सितंबर । भीलवाड़ा जिले के बदनोर कस्बे में जन्मी मानिनी कौशिक ने चीन के हांगझाऊ शहर में हो रहे अंतरराष्ट्रीय एशियन गेम्स 2023 के 19 वें एशियाई खेल में बुधवार को निशानेबाजी की प्रतियोगिता में भाग लेकर एक बार फिर भारत का नाम रोशन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में भारत को सिल्वर पदक दिलवाया । बदनोर की बिटिया को मिली इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्हें बधाई प्रेषित की है।
जानकारी के अनुसार जयपुर हाई कोर्ट में अपनी सेवाएं देने वाले न्यायाधीश अनिल कुमार कौशिक की पुत्री मानिनी कौशिक ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हुए 50 मीटर की प्रतियोगिता में भी चीन को हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया था, बताया गया कि बदनोर की इस प्रतिभाशाली बेटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 3525 के मुकाबला 3527 अंक प्राप्त कर निशानेबाजी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था ।
जयपुर के मणिपाल यूनिवर्सिटी में बी. ए. एल.एल.बी की पढ़ाई कर रही मानिनी कौशिक को मिली इस उपलब्धि पर उनके कई ईस्ट मित्रों सहित रिश्तेदार संजय मिश्रा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंगरोप की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना कौशिक, बहन डॉक्टर हिमांशी मिश्रा, संगम यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर वर्तिका मिश्रा ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
Comments