नेशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच
नेशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच
उदयपुर। " वूमेन पावर सोसाइटी " की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार की अनुशंसा से अशोका ग्रीन उदयपुर में संभाग प्रभारी मंजुलता शर्मा (व्यास), उदयपुर जिलाध्यक्ष (दक्षिण) निर्मला दाधीच ,दौसा जिलाध्यक्ष घनश्याम महावर ने फिल्मी हस्तियों के साथ पोस्टर विमोचन किया।
इस खुशी के मौके पर उपस्थित संगीता चौधरी एक्ट्रेस तीतरी फिल्म, अमिताभ तिवारी एक्टर राजस्थानी बाहुबली, किरण कुमार डांस दीवाने फेम, वाणी शर्मा एक्ट्रेस राजस्थानी बाहुबली ने मिलकर " नैशनल वूमेन डांस लीग " का पोस्टर लांच किया और महिलाओ को डांस से जोड़कर समाज में जागृति का संदेश दिया । इसमें जो भी सहयोग होगा उससे जरुरत मंद, गरीब महिलाओं ,निराश्रित बच्चों को संरक्षण, शिक्षा फ्री भोजन आदि उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी।
Comments