पण्डोह में गांव वासियों ने ही पहुंचा दिया पानी

       पण्डोह में गांव वासियों ने ही पहुंचा दिया पानी

   


      

 हिमाचलियों के असली नायक,ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ,हिमाचल में प्रलयंकारी आपदा त्रासदी से जन-जीवन अस्त -व्यस्त,लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु पूरे प्रदेश में प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रत्येक प्रभावित व पीड़ित व्यक्ति परिवार का दर्द बांट रहे है और बचाव कार्य  राहत पहुंचाने तथा सुधार -व्यवस्थाओं में बड़ी मजबूती से जुटे हुए है।



शिमला ( राजेश ठाकुर ) । इस मॉनसून में हिमाचल प्रदेश में आई प्रलयंकारी आपदा से जन -जीवन पूरी तरह से अस्त -व्यस्त हो गया है, किसी का घर बह गए भु-स्खलन में ढह गया,तो कीसी की पूरी की पूरी जमीन ही तबाह हो गई ,किसी ने अपना सब कुछ खो दिया तो, किसी ने सभी अपने खो दिए ,जिला मंडी के तहत पण्डोह पंचयात की धुआं देवी धार गांव के लोगो  ने भी अपना बहुत कुछ खो दिया ।

लेकिन जिला मंडी प्रशासन और पंचयात प्रधान उपप्रधान ने ली कोई भी सुध तो धुआं देवी धार गांव वासियों का कहना है कि जो काम जिला मंडी प्रशासन और पंचयात के प्रधान व उपप्रधान नही कर पाए वह काम गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने कर दिया गांव निवासी हरि सिंह ठाकुर का कहना है कि 




*जो काम प्रशासन व पंचयात नही कर पाई वह गांव वासियों कर दिया*


प्रलयंकारी आपदा त्रासदी के कारण पंडोह पंचायत और धुआंदेवी पंचायत पीने के पानी के लिए पूरी तरह से तरस रही है क्योंकि पीने के पानी के जितने भी साधन थे वे सब सारे बाढ़ में बह गए और भू -स्खलन से तबाह हो चुके थे  पानी की पाइप लाइन जो पहाड़ों से आती है वह भी इस हादसे का शिकार हो गई थी 

लेकिन काफी समय बीत जाने पर जब कोई सुध लेने नही आया तो लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा था,पीने के पानी के लिए प्रतेयक गांव वासी एक लंबी दूरी तय करके पानी लाकर गुजारा कर रहा था 

गांव निवासी हरि सिंह ठाकुर ने बताया कि इस गम्भीर स्थिति को देखते हुए धुआं देवी गांव धार के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने एक कमेटी बनाकर पंडोह पंचायत में पानी पहुंचाने के बारे में सोचा और मिलकर अपने पैसों से धुआं  देवी पंचायत धार में अपने ही पैसों से पानी को लाये और वहां से पंडोह पंचायत के लोगों को  भी पीने का पानी देने का निर्णय लिया 



*पीने के पानी को तरस गए थे दो पंचायतों के लोग*


पिछले कई दिनों से पीने के पानी को तरस रहे लोगो के लिए मसीह बन गए है और प्यासो के घरों तक पानी पहुंचाया दिया उनका कहना है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु से काफी प्रभावित है, 

क्यूंकि हिमाचलियों के असली नायक,ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु  ही है जिन्होंने अकेले ही हिमाचल में प्रलयंकारी आपदा त्रासदी से जन-जीवन अस्त -व्यस्त हुआ है ऐसे में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु पूरे प्रदेश में प्रभावित क्षेत्रों में स्वंय जाकर प्रत्येक प्रभावित व पीड़ित व्यक्ति परिवार का दर्द बांट रहे है और बचाव कार्य  तथा राहत पहुंचाने और सुधार -व्यवस्थाओं में बड़ी मजबूती से डटे हुए है उनको देखर ही धुआं देवी धार गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने भी यह निर्णय लिया और वह कामयाब भी हुए

लेकिन नेताओं में तो मानों जैसे एक-दूसरे के खिलाफ फुक्कनु भाषणों की होड़ लगी हुई है,

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत धुआं देवी धार प्रभावित क्षेत्रों से पीड़ित लोगों का कहना है कि सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ही स्वयं हर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित और पीड़ित लोगों के हाल -चाल पूछ रहे है उनको मदद राहत पहुंचाने की व्यवस्था भी करवा रहे है,यह हम सभी हिमाचल वासियों के लिए बहुत बड़ी राहत और गौरव की बात है

जिला मंडी के तहत पण्डोह पंचयात और धुआं देवी धार गांव के लोग आपदा त्रासदी के कारण पूरी पंडोह पंचायत और धुआंदेवी पंचायत पीने के पानी के लिए पूरी तरह से तरस रही गई थी,क्योंकि पीने के पानी के जितने भी साधन थे वह सारे बाढ़ में बह गए थे और  भू-स्खलन के  तबाह और खराब हो चुके हैं ।


*बाढ़ और भू-स्खलन से तबाह हो चुकी थी पानी सप्लाई की व्यव्स्था*


पानी की पाइप लाइन जो  पहाड़ों से आती है वह भी इस हादसे का शिकार हो गई थी 

लेकिन काफी समय बीत जाने पर जब कोई सुध लेने नही आया तो लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा था,गांव के मवेशियों को भी पीने के पानी नही मिल पा रहा था,और स्वयं के लिए पीने का पानी के लिए प्रतेयक गांव वासी एक लंबी दूरी तय करके पानी लाकर गुजारा कर रहा था 


*मसीह बने धुआं देवी धार के प्रबुद्ध*

इस गम्भीर  स्थिति को देखते हुए धुआं देवी गांव धार के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने एक कमेटी बनाकर पंडोह पंचायत में पानी पहुंचाने के बारे में सोचा और इन सब ने मिलकर अपने पैसों से धुंआ देवी पंचायत धार में अपने ही पैसों से पानी को लाया और वहां से पंडोह पंचायत के लोगों को  पीने का पानी देने का निर्णय लिया फिर यही प्रबुद्ध गांव वासी पिछले कई दिनों से तरस रहे लोगो के लिए मसीह बन गए है और प्यासो के घरों तक पानी पहुंचाया दिया 

लेकिन बाकी नेताओ से पीड़ित जनता अब पूछ रही है कि आपने क्या किया अभी तक 

पंचायत धुआं देवी गांव धार से रोशन लाल,कमल देव,जगदीश ,रूपलाल,प्रवीण,

योगराज, राजू,महेंद्र,भारत कुमार अजय कुमार सभी प्रबुद्ध जन और उनके परिवार के सदस्य इस पानी को अपने गांव धार तक अपने ही पैसों से ले आये और फिर पंडोह पंचायत की पाइप लाइनों में देकर सब लोगों के घरों में पानी को पहुंचाया और यह पानी लोगों के घरों के नल में पहुंचा तो सबके चेहरे खिल उठे क्योंकि पानी के बिना सभी बहुत परेशान थे ना तो लोग नहा पा रहे थे ना तो कपड़े धो पा रहे थे और ना ही अपने मबेशियो  को पानी पिला पा रहे थे

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा