" वूमेन पावर सोसाइटी राजस्थान " ने की नियुक्तियां
" वूमेन पावर सोसाइटी राजस्थान " ने की नियुक्तियां
जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तीकरण में अग्रणी संस्था " वूमेन पावर सोसायटी "ने महिला, जनजागृती सशक्तिकरण ,सुरक्षा ,संरक्षण ,को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया , जिसमें सर्व प्रथम डाक्टर ललिता वर्मा (टोंक से ) प्रदेश सहसंयोजक , सुरेशकुमार मीना (छोलक) जिला अध्यक्ष (टोंक पूर्व ) घनश्याम महावर जिला अध्यक्ष दौसा, निधि रावत जिला अध्यक्ष ( जयपुर पूर्व यूथ विभाग ) रवि नैनपुरिया जिला अध्यक्ष जयपुर पूर्व संस्कृतिक विभाग के पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक संतोष कुमार की अनुशंसा से इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए "वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान " सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।
Comments