विश्व सनातन संघ के संस्थापक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

विश्व सनातन संघ के संस्थापक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


जयपुर ( जे पी शर्मा)। विश्व सनातन संघ के संस्थापक स्व.श्री अरुण शर्मा को प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार व संघ की संपूर्ण टीम द्वारा 29 जुलाई शनिवार को राष्ट्रीय कार्यालय झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान पर पुष्पांजलि दी गई।


 स्व. अरुण शर्मा ने देश सेवा, मानव सेवा हेतु एक उत्कृष्ट सोच के साथ विश्व सनातन संघ का गठन किया । स्व. अरुण शर्मा द्वारा अनेकों धार्मिक कार्य किये, देश में आई कोरोना वायरस महामारी में भी अपनी टीम को निर्देश देते हुए स्वयं भी साथ लगकर दिन और रात तन मन धन से जान हथेली पर रखकर संपूर्ण टीम के साथ कार्य कियाऔर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हमेशा देश सेवा मानव सेवा गौ सेवा में तत्पर रहें समय-समय पर सभी से विचार विमर्श करते रहते थे जहां कहीं पर गरीब बच्चियों की शादी करने में कोई परिवार असमर्थ रहता तो वहां पर जाकर श्रद्धा अनुसार सहयोग करते थे उनके निर्देशानुसार सभी संगठन पदाधिकारी सक्रिय हैं और संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने शपथ ली कि  संस्थापक अरुण शर्मा के अधूरे कार्य रह गए हैं उन्हें पूर्ण करने की शपथ लेते हुए सभी सक्रिय सदस्यों के साथ पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए गए । इस अवसर पर संगीता शर्मा धर्मपत्नी, प्रियंका तृप्ति पुत्री, दिव्यांशु शर्मा पुत्र,संघ पदाधिकारी भीम कुशवाह राष्ट्रीय सचिव कृष्णा कंवर प्रदेश सचिव बनारसी देबी जयपुर अध्यक्ष व अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा