बॉक्सर खुशी पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता

           बॉक्सर खुशी पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता 


जयपुर ( गोपालगुप्ता)। भोपाल में छठा यूथ महिला बॉक्सिंग कंपटीशन 26 जून से एक जुलाई तक आयोजित हुआ जिसमे बॉक्सर खुशी पूनिया ने राजस्थान के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 

राजस्थान बॉक्सिंग के सचिव  नरेंद्र कुमार निर्माण  के नेतृत्व में भोपाल में आयोजित कंपटीशन में खुशी पूनिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि खुशी पूनिया के पिता  नत्थी सिंह पूनिया आर पी एफ पुलिस में एएसआई के पद पर जयपुर में तैनात हैं।

जयपुर आरपीएफ थाना के कमांडर ज्योति मानिक तथा आरपीएफ पुलिस थाने के निरीक्षक नरेश यादव ने खुशी पुनिया को गोल्ड मेडल मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा