25000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास
25000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास
जयपुर। एस बी परिवार फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान के सिरोही, पाली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर में काम शुरू किया गया। संस्था के कार्यक्रम उद्घाटन में उपस्थित राज्य प्रतिनिधि श्रीमती साधना सक्सेना, सुनीता बैरवा, शफी मोहम्मद, पूजा जांगिड़, सपना देवड़ा, प्रभु लाल, ममता राव, राबिया , संतोष , रचना मनेरीया,नारायण , मथरा द्वारा इसकी जानकारी मीडिया को दी गई, जिसमे बताया गया कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से इन जिलों में संस्था में कार्यरत 200 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलने से आर्थिक उन्नति मिलेगी और संस्था द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कौशल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 25000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर संस्था द्वारा कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। हमें आशा है संस्था द्वारा जनकल्याण हेतु चलाया जा रहा ये महाभियान एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव हेतु एक मजबूत कदम साबित होगा।
Comments