मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी

        मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी 



               15 कार्मिक बैठे है आमरण अनशन पर 



                  हजारों कर्मचारी पहुंचे शिक्षा संकुल 



मंत्री शंकुतला रावत एवं राज्य मंत्री जाहिदा खान को सौंपा ज्ञापन 



                महापड़ाव  आज 50 वें दिन भी जारी 

जयपुर  5 जून । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का महापड़ाव आज सोमवार को 50 वें दिन भी जारी रहा । महापड़ाव के चलते आज हजारों मंत्रालयिक कर्मचारी अल सुबह शिक्षा संकुल पहुँच कर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनके केबिनेट मंत्री शंकुतला रावत एवं राज्य मंत्री जाहिदा खान को जयपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मुदगल की अगुवाई में  मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा । प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ अब तक विभिन्न स्तरों से सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, कार्मिक सचिव, वित्त सचिव,सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को अपनी 30 बर्ष पुरानी पीड़ा दर्शा चुके हैं उसके बाद भी सरकार नहीं सुन रहीं हैं । उन्होंने कहा कि सरकार लगातार संवादहीनता कर आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रही है जबकि ये बाबू भीषण गर्मी एवं आंधी तूफान में भी अपनी वाजिब मांगो को लेकर लगातार संघर्ष कर  खुले आसंमा के नीचे दिन रात बैठकर अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहा है। आंदोलन में सरकार के महत्वपूर्ण विभाग  हड़ताल में शामिल हैं जिससे हजारों करोड़ की राजस्व की हानि हो रही है फिर भी सरकार  बेखबर है। प्रदेश महामंत्री विरेंद्र दाधीच ने कहा कि आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। सभा को सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा