प्रिया सिंह डब्ल्यूपीएस के साथ करेंगी आमजन को जागरूक

प्रिया सिंह डब्ल्यूपीएस के साथ करेंगी आमजन को जागरूक


 

जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता प्रिया सिंह मेघवाल को भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  द्वारा "13वां भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड" प्रदान कर सम्मानित किया।


हमारे देश की शान प्रिया सिंह  को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ महिला संरक्षण सशक्तिकरण , अधिकार , सुरक्षा के हितों की प्रथम प्रहरी के रुप में  वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान  में जनजागृति की अलख जगाने वाली हस्ती प्रिया सिंह से वूमेन पावर सोसायटी के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार , दौसा से श्याम महावर, मालवीय नगर से रवि नैन पुरिया सभी ने मिलकर दुपट्टा ओढ़ाकर , पुष्प गुच्छ भेंट किए एवं  सोसायटी की बुक और लेटर देकर विस्तृत वार्ता की और प्रदेश में सोसाइटी के स्वरूप को देखते हुए विशेष तौर पर महिलाओं हेतु जनजागृति,शिक्षा, निराश्रित मानव, बेजुबानों के लिए काम करने के हौसले को बढ़ाते हुए "फ्री भोजन कैंप " जो डब्ल्यूपीएस  के द्वारा संचालित किए जाने में सहयोग एवं उपस्थिति देने  का लिखित आश्वासन दिया जो फ्री भोजन कैंप की 5 वी कड़ी को  शुरू करने का भरोसा दिया जो आगामी तिथि का उद्घोष वूमेन पावर सोसायटी कार्यकारिणी के समक्ष किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा