सुप्रसिद्ध कवियित्री रश्मि मृदुलिका सम्मानित

      सुप्रसिद्ध कवियित्री रश्मि  मृदुलिका सम्मानित


 जयपुर (जे पी शर्मा )। उत्तराखण्ड प्रेस क्लब में 11 जून (रविवार) उत्तराखण्ड आंदोलनकारी वेद उनियाल विचार मंच  द्वारा जन जीवन को समर्पित एक जमीनी व्यक्ति पुरस्कार योजना के तहत साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिएं रश्मि मृदुलिका पोखरियाल को पुरस्कृत किया गया| यह सम्मान वेद उनियाल विचार मंच के संस्थापक  सुनील ध्यानी, उत्तराखंड लोक सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, उत्तरकाशी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश रावत, आंदोलन के प्रणेता पदमश्री कल्याण सिंह रावत, प्रसिद्ध समाज सेवी सुभाष शर्मा और उत्तराखंड प्रेम क्लब के अध्यक्ष अजय राणा के द्वारा दिया गया। जन जीवन को समर्पित एक व्यक्ति के रूप   समाज में विशेष कार्य करने वाले लोगों को हर वर्ष पुरस्कृत किया जाता है। यह पुरस्कार उत्तराखण्ड आंदोलनकारी स्व वेद उनियाल की स्मृति में दिया जाता है।

रश्मि मृदुलिका के सम्मानित होने पर ब्राह्मण योद्धा फाउंडेशन अध्यक्षा एडवोकेट अदिति शर्मा, संरक्षक जे पी शर्मा एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ सुनीता शर्मा ने बधाई दी तथा नव जन जाग्रति मंच सहित अनेकों साहित्यक मंचों ने शुभकानाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा