दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई हस्तरेखा मशीन एक नई तरह की वैज्ञानिक खोज - अशोक परनामी
दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई हस्तरेखा मशीन
एक नई तरह की वैज्ञानिक खोज - अशोक परनामी
जयपुर 18 जून। पिंक सिटी में राजा पार्क स्थित वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित निशुल्क ज्योतिष शिविर के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने नाहटा द्वारा साइंटिफिक तौर से विकसित की गई।
इस अनोखी हस्तरेखा मशीन से हाथ दिखाकर न केवल अपना भविष्य जाना अपितु हस्तरेखा मशीन की सटीकता से प्रभावित होकर नाहटा द्वारा बनाई गई विश्व की एकमात्र हस्तरेखा मशीन को ज्योतिष जगत की दुनिया में एक नई तरह की वैज्ञानिक खोज बताया है।
जो भविष्य में न केवल विज्ञान जगत के लिए बल्कि ज्योतिष जगत के लिए भी एवं संपूर्ण भारतवर्ष के लिए एक नया आयाम स्थापित करेगी ।
एवं इस पोर्टेबल साइंटिफिक हस्तरेखा मशीन की सटीक भविष्यवाणियों से प्रभावित होकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने नाहटा का सम्मान एवं अभिवादन भी किया है।
गौरतलब है कि इस पोर्टेबल साइंटिफिक हस्तरेखा मशीन को ब्यावर जिले के हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई मशीन को विज्ञान जगत के लिए एवं देशभर के लिए इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है ।
Comments