मणिपाल हॉस्पिटल में किये 500 से अधिक सफल ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन

 मणिपाल हॉस्पिटल में किये 500 से अधिक सफल ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन 


            सैकड़ो परिवारों में लौटाई अनगिनत खुशियाँ



        चिकित्सा जगत में स्थापित किया नया कीर्तीमान


जयपुर। ब्रेन ट्यूमर वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही आमजन के मन में डर बैठ जाता है। पूर्व में ब्रेन ट्यूमर का नाम बहुत कम सुनाई पड़ता था लेकिन वर्तमान समय में ब्रेन ट्यूमर बहुत ज्यादा हो रहा है। 500 से अधिक सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी पूर्ण करने पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर  रंजन ठाकुर ने बताया की राजस्थान ही नहीं अपितु पड़ौसी राज्यों के मरीजों की भी सर्जरी हमने मणिपाल हॉस्पिटल में की है। हमारे हॉस्पिटल में विश्व स्तरीय तकनीक के साथ अनुभवी चिकित्सकों की टीम है। जिससे हमने इतने कम समय में राजस्थान के चिकित्सा इतिहास में यह कीर्तिमान स्थापित किया है।


डॉ. शंकर बसंदानी न्यूरोसर्जन मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने मीडिया को बताया कि ब्रेन ट्यूमर का समय रहते पता लगने पर पूर्णरुप से उपचार संभव है। इसमे लापरवाही नहीं बरते। आजकल ब्रेन ट्यूमर के उपचार के लिए कई विकल्प मौजूद है। जिसमे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंसी का भी प्रयोग किया जाने लगा है। जो की ब्रेन ट्यूमर व उससे संबंधित डेटा को एकत्रित करके उपचार के बारे में बताती है। साथ ही फग्शनल एमआरआई करके भी पता लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से उपचार करना है।


अवेक सर्जरी भी एक नई प्रणाली है जिसमे मरीज से बात करते हुये सर्जरी की जाती है। ट्यूमर के बार बार होने वाले रिफ्रेंस को रोकने के लिए ऑपरेशन के बाद बोन मेरो ट्रांसप्लांट करते है व हाई रेडियेशन देकर ट्यूमर का दुबारा होना रोक देते है। इस अवसर पर सर्जरी करवाये हुये मरीजों ने अपने अनुभव साझा किये व बताया की किस तरह सर्जरी पूर्व उनको डर लगता था व जीवन में ट्यूमर के आने पर अंधकार छा गया था जो मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के द्वारा दूर किया। 


इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता बताते हुए वृक्षारोपण करने पर जोर दिया गया। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उपहार स्वरूप पौधे भी वितरित किए गए। पूर्व मरीजों ने आमजन को मैसेज दिया की इससे डरे नहीं इसके प्रारम्भिक लक्षणों को समझे व तुरंत उपचार करवाये।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा