कर्नल वीरेद्र कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
कर्नल वीरेद्र कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
सीकर । जयपुर ग्रुप के तत्वावधान में कस्बे के चौधरी घड़सीराम पब्लिक स्कूल,लक्ष्मणगढ़ में 3 राज.बटालियन एन सी सी सीकर का 475 कैडेट्स का एन सी सी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रथम चल रहा है।यह प्रशिक्षण शिविर 21 मई को प्रारंभ होकर 30 मई को संपन्न होगा।कैंप का निरीक्षण जयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार ने कैडेट्स कि शुरुआत प्रातः पीटी व योगाभ्यास से की गई उसके बाद चाय नाश्ता ड्रिल कंपटीशन का अभ्यास हुआ।
इस दौरान ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को बताया की इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस शिविर एवं प्रधानमंत्री रैली के लिए कैडेटों का चयन करना है। इसीलिए कैडेट्स को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी है।
जयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर कैंप कमांडेंट कर्नल अजय कुमार ,डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एस डी मिठारवाल,सूबेदार मेजर जहांगीर खान,संस्था के निदेशक कुरड़ा राम भास्कर, संचालक सुरेश भास्कर आदि ने गर्मजोशी के साथ स्वागत बहुत अभिनंदन किया किया।
ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार को एन सी सी कैडेट्स कि ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा जयपुर ग्रुप कमांडर सभी सहयोगी एन सी सी अधिकारी व जेसीओ एवं स्टाफ से रूबरू हुए और कैंप में होने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया।
ग्रुप कमांडर ने एन सी सी कैडेट से बातचीत की और उनके चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। कैंप कमांडेंट कर्नल अजय कुमार ने ग्रुप कमांडर को बताया कि कैंप के दौरान एन सी सी कैडेटों को हथियारों, ड्रिल, मैप रीडिंग व सैन्य गतिविधियों के बारे में सिखलाई दी जाती है।
सांयकाल एन सी सी कैडेटों की रस्साकशी,वॉलीबॉल,खो-खो,फुटबॉल आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं।
डिनर के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवाया जाता है।इस अवसर पर कैंप एडजुटेंट कैप्टन सरदार मल यादव,थर्डऑफिसर रविकांत भूरिया,रेखा चौधरी जीसीए अंजलि,सुनीता कुमारी,सूबेदार आसाराम,मनोहर सिंह,जगतार सिंह,बीएचएम प्रहलाद,हवलदार सुभाष आदि उपस्थित थे।
Comments