राजस्व विभाग कर्मियों का हड़ताल में डटे रहने का फैसला
मंत्रालयिक कर्मचारियों का महापड़ाव 26 वे दिन भी जारी
राजस्व विभाग कर्मियों का हड़ताल में डटे रहने का फैसला
जयपुर, 12 मई । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का आज 26 वें दिन भी महापड़ाव जारी रहा । प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहाँ राज्य भर के हजारों की संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी भीषण गर्मी में खुले आसमां के नीचे चौबीसो घंटे डटे रहकर अपने हक की लड़ाई गांधीवादी तरीके से लड़ रहे हैं उसके उपरांत भी सरकार हड़ताली कर्मचारियों से उनकी प्रमुख मांगो पर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है जिससे हजारों मंत्रालयिक कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। जो आंदोलन को उग्रता की ओर ले जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
राजस्व विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमित जैमन ने बयान जारी कर कहा कि सभी 33 जिला मुख्यालय एवं उप खंड, सहित सभी राजस्व से संबंधित विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी जब तक राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की प्रमुख मांगो पर निर्णायक आदेश जारी नहीं होते तब तक राजस्व विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का समर्थन जारी रहेगा। प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच ने कहा कि सरकार द्वारा मांगो पर अविलंब निर्णय नहीं किया तो अतिशीघ्र ही गांधीवादी तरीके से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा। सभा को प्रदेश भर से आये मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ सभी जिला अध्यक्षो एवं प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा संबोधित किया ।
Comments