सरपंचों ने शहीद स्मारक पर दिया सांकेतिक धरना

 सरपंचों ने शहीद स्मारक पर दिया सांकेतिक धरना 



जयपुर 4 मई। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान के सरपंचों ने 4 मई (गुरुवार) को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।


संघर्ष समिति के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि यह आंदोलन राजस्थान संयुक्त सरपंच संघर्ष समिति के संयोजक बंशीधर गढ़वाल, जयराम पलसानिया ,नेमी चंद मीणा , भागीरथ यादव ,रोशन अली एवं मेहर सिंह धनकड़ के नेतृत्व में यह धरना दिया गया ।


 राजस्थान के सरपंच अपनी जनहित की मांगों को लेकर विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं इसके तहत मुख्यमंत्री , मंत्री, अधिकारियों , विधायक व सांसदों को ज्ञापन दिए गए तथा 20 अप्रैल से पूरे राजस्थान में सरपंचों ने कार्य का बहिष्कार किया हुआ है । इसके तहत जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर धरना जारी है तथा महंगाई राहत कैंपों मैं नहीं जाकर सरपंच अपना विरोध जता रहे हैं। इसमें मुख्य मांगे विकास के लिए मिलने वाली राशि का लंबे समय से पंचायतों के खातों में स्थानांतरित नहीं करना, खाद्य सुरक्षा के पोर्टल में जोड़े गए नामों को खाद्य सुरक्षा नहीं मिलना , प्रधानमंत्री आवास की 2022- 23 में कोई नई स्वीकृतियां जारी नही करना ओर नरेगा का भुगतान नहीं करना व एक पंचायत में 20 कार्य स्वीकृति की बाध्यता पंचायत कल्याण कोष की स्थापना करना जैसी प्रमुख मांगे शामिल है। इसी के तहत जयपुर में एक दिवसीय धरना दिया गया और इसमे निर्णय लिया गया की आगामी 15 मई को राज्य के 15000 से अधिक सरपंच राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।


धरने में प्रमुख रूप से संयोजक बंशीधर गढ़वाल, जयराम पलसानिया, नेमीचंद मीणा, रोशन अली, मेहर सिंह धनकड़, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र मझेवला,  भंवर सिंह धीवा, भगीरथ यादव, अशोक यादव, अशोक गोलियां, रामप्रसाद चोधरी, हनुमान झाझड़ा, सरिता राठी, प्रमिला चोधरी ,शारदा मेहता, अक्षिता शर्मा ,गणेश शाहू, नीरू यादव, हंसराज गुर्जर, मुकेश मीणा, आनंदी लाल मीणा, कुलदीप गोड़, गजेंद्र सिंह ,नरेंद्र सारण, हरिराम बाना, सरवन बिजानिया, कृष्ण मुरारी दिलावर, मनोज मीणा, संदीप सिंह, युसूफ खान ,रामचंद्र चौधरी, मामचंद मुंडावर, श्री राम पलसानिया, राजेंद्र धनकड़, धीर सिंह, मोहन सिंह संधू, लखन लाल सैनी ,जगमाल यादव, महेश सिंह जादौन व शिवजी राम भोले सहित सैकड़ों की संख्या में सरपंच संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा